Happy New Year 2024 Highlight: 1 जनवरी 2024 से नए साल की शुरुआत, जानिए आज का शुभ योग, पंचांग, उपाय और शुभकामना संदेश
Happy New Year 2024 Highlight: ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नया साल शुरू होता है.ज्योतिष की माने तो इस बार नए साल 2024 का आगाज शुभ योगों के साथ हुआ है, जो कई राशियों के लिए उत्तम रहेगा.
आज 1 जनवरी 2024 को साल के पहले दिन पर रात्रि में मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाएं. पूजा समाप्त होने के बाद इस नारियल को लाल रंग के कपड़े में बांधकर इसे अपनी तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे घर में लक्ष्मी सदा वास करती हैं. सालभर आर्थिक मजबूती बनी रहती है.
मेष राशि - मेष राशि वालों के लिए साल 2024 बहुत लाभदायक होगा. बृहस्पति की शुभ दृष्टि पड़ने से इस राशि के लोगों को नौकरी में तरक्की मिलेगी. धन प्राप्ति के स्तोत्र बढ़ेंगे.
कन्या राशि - कन्या राशि वालों के बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी होगी, जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होगी. लक्ष्य को पाने में कामयाब होंगे.
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि वालों पर 2024 में मां लक्ष्मी की पूरी कृपा रहेगी. नए साल में आय में बढ़ोतरी तो होगी ही, साथ ही पहले से चल रही समस्याओं का भी अंत होगा.
तारीख | मुहूर्त | तिथि |
16 जनवरी 2024 | रात्रि 09:01 - 17 जनवरी, प्रातः 07:15 | सप्तमी |
17 जनवरी 2024 | प्रातः 07:15 - रात्रि 10:50 | सप्तमी |
20 जनवरी 2024 | दोपहर 03:09 - 21 जनवरी, प्रातः 07:14 | दशमी |
21 जनवरी 2024 | प्रातः 07:14 - 07:23 | एकादशी |
22 जनवरी 2024 | प्रातः 07:14 - 23 जनवरी, प्रातः 04:58 | द्वादशी |
27 जनवरी 2024 | प्रातः 07:44 से 28 जनवरी प्रातः 07: 12 | द्वितीया |
28 जनवरी 2024 | प्रातः 07:12 - दोपहर 03:53 | तृतीया |
30 जनवरी 2024 | प्रातः 10:43 - 31 जनवरी, प्रातः 07:10 | चतुर्थी |
31 जनवरी 2024 | प्रातः 07:10 - 1 फरवरी, दोपहर 01:08 | पंचमी |
- बाबा वेंगा ने साल 2024 को लेकर कई भविष्यवाणी की है इसमें कैंसर और अल्जाइमर जैसी लाइलाज बीमारी का उपचार साल 2024 में संभव होगा.
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या उन्हीं के देश के किसी व्यक्ति के हाथों हो सकती है.
- इस साल प्राकृतिक आपदाएं और खराब मौसम का बुरा असर देखने को मिलेगा.
- दुनिया में साइबर अटैक बढ़ने से नेशनल सिक्युरिटी पर खतरा होगा.
नया साल 2024 दस्तक दे चुका है. आज पहले दिन दूध, दही, घी, शक्कर, सफेद वस्त्र, शंख, आटे का किसी जरुरतमंद को दान करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी सालभर कृपा बनाए रखेंगी. धन की कमी नहीं होगी.
आज 1 जनवरी को दुनियाभर में नया साल मनाया जा रहा है. लेकिन हिंदू नववर्ष चैत्र माह में पड़ता है, जोकि इस वर्ष 26 मार्च 2024 को है.
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2024 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ
- आज मां लक्ष्मी और श्रीहरि की पूजा में नारियल चढ़ाएं.
- आज मुख्य द्वार पर तिल के तेल का दीपक जलाएं.
- सकारात्मक ऊर्जा के लिए नए साल के पहले दिन घर या दफ्तर में पिरामिंड स्थापित करें.
- आज के शुभ दिन पर आज घर के सामने भगवान गणेश की मूर्ति लगाएं.
नया साल सुख-शांति और सकारात्मकता से भरा रहे, इसके लिए आज किसी के साथ ही लड़ाई-झगड़ा न करें. |
नए साल के पहले दिन स्नानादि और पूजा किए बिना भोजन नहीं करना चाहिए. |
आज मांसाहार भोजन का सेवन न करें. इससे आर्थिक तंगी होती है. |
साल के पहले दिन बड़े-बुजुर्गों का अपमान न करें. बल्कि उनके आशीर्वाद के साथ साल की शुरुआत करें. |
आज काले रंग के कपड़े न पहनें और नुकीली या धारदार वस्तु खरीदने से बचें. |
आज के दिन किसी से कर्ज लेने या देने से बचना चाहिए. |
आज नए साल के पहले दिन आज तुला राशि वाले शिव मंदिर में सफेद वस्त्र, वृश्चिक राशि वाले मूंगफली या लाल वस्त्र, धनु राशि वाले पीली चीजें, मकर राशि वाले भोजन, कुंभ राशि वाले तिल, तेल या गर्म वस्त्र और मीन राशि वाले पीले वस्त्र का दान करें.
आज नए साल के पहले दिन मेष राशि वाले मसूर की दाल, वृष राशि वाले चावल, चीनी या दूध-दही, मिथुन राशि वाले हरी सब्जियां, कर्क राशि वाले चावल या साबूदाना, सिंह राशि वाले शहद, गुड़ या मसूर दाल और कन्या राशि वाले हरी चीजों का दान करें.
नए साल की शुरुआत सोमवार के दिन से हुई है. आज सुबह स्नान के बाद एक लोटे में जल भरकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके साथ ही भोलेनाथ की प्रिय चीजें जैसे बेलपत्र आदि भी उन्हें अर्पित करें और भगवान से प्रार्थना करें की पूरे साल आप पर उनकी कृपा बनी रहे.
ज्योतिष के अनुसार नया साल 2024 मेष, कर्क, सिंह, तुला और वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए लाभकारी रह सकता है. इस साल इन पांच राशियों को धनलाभ होगा और आय के नए-नए मार्ग प्रशस्त होंगे. साथ ही घर-परिवार और स्वास्थ्य भी बढ़िया रह सकता है.
नए साल के पहले दिन शुभ आयुष्मान योग का निर्माण हुआ है, जोकि 2 जनवरी ब्रह्म बेला 04:36 तक है. इसी के साथ नए साल के दिन तैतिल करण योग बना है, जोकि दोपहर 02:28 तक रहेगा. फिर गर करण का निर्माण होगा. दोनों ही करण बेहद शुभ है.
ब्रह्म मुहूर्त | सुबह 05:25 से 06:19 तक |
विजय मुहूर्त | दोपहर 02:08 से 02:49 तक |
गोधूलि मुहूर्त | शाम 05:32 से 06:00 तक |
निशिता मुहूर्त | रात 11:57 से 12: 52 तक |
दीघयियरोग्ययस्तु। सुयशः भवतु।
विजयः भवतु। नववर्ष 2024 शुभेच्छा
नए साल के पहले दिन आज ‘आयुष्मान योग’ का निर्माण हुआ है. यह दुर्लभ योग 02 जनवरी को ब्रह्म बेला 04:36 तक है. आयुष्मान योग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है. मान्यता है कि इस योग में शिवजी की पूजा करने से अमोघ फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में नए साल के पहले दिन आयुष्मान योग और सोमवार के दिन का दुर्लभ संयोग भी बना है.
पंचांग के अनुसार, नए साल 2024 के पहले दिन यानी सोमवार,1 जनवरी को पौष महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि दोपहर 02:28 तक रहेगी. इसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी. इस दिन सुबह 08:36 मिनट तक मघा नक्षत्र है और फिर बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा.
बैकग्राउंड
Happy New Year 2024 Highlight: सनातन धर्म में वैसे तो नए साल की शुरुआत चैत्र माह से मानी जाती है. लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को नए साल का पहला दिन होता है और इस दिन का जश्न दुनियाभर में धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. सभी नए साल का स्वागत करते हैं और इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.
साल 2024 की शुरुआत सोमवार, 1 जनवरी से हुई है. सोमवार भगवान शिवजी का प्रिय वार है. साथ ही इस बार नए साल के पहले दिन आयुष्मान योग का भी निर्माण हुआ है. वहीं नए साल पर तैतिल और गर करण का भी निर्माण होगा.
नए साल और खासकर नए साल के पहले दिन को लेकर लोगों के बीच खास उमंगें होती है. इसलिए नए साल की शुरुआत भी खास तरह से करनी चाहिए. आइये जानते हैं नए साल के पहले दिन शुभता के लिए क्या करें और क्या नहीं. साथ ही जानते हैं कि नया साल 2024 किन राशियों के लिए रहेगा मंगलमय, नए साल के उपाय, शुभकामना संदेश आदि.
नए साल के दिन करें ये काम
- नए साल 2024 के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें और मंदिर जाकर भगवान के दर्शन और पूजन करें. यदि आप मंदिर नहीं जा सकते तो घर पर भी पूजा कर सकते हैं.
- साथ ही साल के पहले दिन दान-दक्षिणा भी करें. आज आप अपने सामर्थ्यनुसार जरूरतमंदों में दान करें.
- साल के पहले दिन लड़ाई-झगड़े या वाद-विवाद से दूर रहें. ऐसा करने से पूरे साल नकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
- आज के दिन तामसिक भोजन न पकाएं. घर पर कुछ मीठा बनाकर पहले भगवान को उसका भोग लगाएं.
- कोशिश करें कि आज के दिन किसी ऐसी वस्तु की खरीदारी न करें जो तेजधार या नुकीली हो. इन चीजों की खरीदारी शुभ दिन पर करना अशुभ माना जाता है.
- इस बार सोमवार के दिन से नए साल की शुरुआत हुई है. इसलिए आज भगवान शिव का पूजन जरूर करें.
ये भी पढ़ें: Paush Month: 27 दिसंबर से 25 जनवरी 2024 तक रहेगा पौष मास, जानें इसका महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -