New Year 2024: 1 जनवरी 2024 को बन रहे हैं 5 शुभ संयोग, साल भर होगा धन लाभ, बस कर लें ये काम
New Year 2024: साल 2024 का आगाज बेहद शुभ संयोग में हो रहा है. ऐसे में इस दिन 5 दुर्लभ योग का लाभ साधक को भी मिलेगा. जानें साल के पहले दिन 1 जनवरी 2024 के उपाय, पूजा विधि, शुभ योग
New Year 2024: साल 2024 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. नया साल खुशियां लेकर आए ऐसी सभी कामना करते हैं. जानकारों के अनुसार नववर्ष 2024 काफी प्रभावशाली साबित हो सकता है, क्योंकि पहले दिन ही खास राजयोग बन रहे हैं.
1 जनवरी 2024 का दिन सुख, समृद्धि और धनदायक रहेगा. ऐसे में साल के पहले दिन खास पूजा-उपाय करने से अपार धन-संपदा के साथ पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है.
1 जनवरी 2024 का पंचांग (1 January 2024 Panchang)
हिंदू माह | पौष |
तिथि | पंचमी |
पक्ष | कृष्ण |
वार | सोमवार |
नक्षत्र | मघा |
चंद्र राशि | सिंह |
सूर्य राशि | धनु |
राहुकाल | सुबह 08.04 - सुबह 09.31 |
1 जनवरी 2024 शुभ योग (1 January 2024 Shubh Yoga)
नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 का सोमवार, आयुष्यमान, आदित्य मंगल योग, गजकेसरी योग और लक्ष्मी नारायण योग का संयोग बन रहा है. इन 5 शुभ योग में नए साल की शुरुआत होना पुण्य फलदायी माना जा रहा है.
लक्ष्मी नारायण योग - लक्ष्मी नारायण योग शुक्र-बुध ग्रह की युति से बनता है. 1 जनवरी 2024 को शुक्र और बुध ग्रह वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे, जिससे ये योग बनेगा. लक्ष्मी नारायण योग से धन, संपदा के साथ वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है. इस योग में किए गए काम आरोग्य और संपन्नता प्रदान करते हैं.
आदित्य मंगल योग - 1 जनवरी 2024 को सूर्य और मंगल धनु राशि में विराजमान रहेंगे, इन दोनों ग्रहों की युति से आदित्य मंगल योग का निर्माण होगा. आदित्य मंगल योग के प्रभाव से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में अच्छी उपलब्धि प्राप्त होती है. करियर आसमान की ऊंचाईयों को छूता है.
गजकेसरी योग - 1 जनवरी 2024 को चंद्रमा सिंह राशि में होंगे, वहीं 29 दिसंबर को मेष राशि में गुरु मार्गी होंगे. साल की शुरुआत में गुरु की पांचवी दृष्टि सिंह पर पड़ेगी जहां चंद्रमा के होने की वजह से गजकेसरी योग बनेगा. अपने नाम स्वरूप गजकेसरी योग गज यानी हाथी के समान बल और धन-दौलत प्रदान करता है. गजकेसरी योग के प्रभाव से व्यक्ति गुणवान, ज्ञानी बनता है, हर कार्य में सफलता प्राप्त करता है, उसे धन, पद, पैसों की कमी नहीं होती.
आयुष्मान योग - साल के पहले दिन 1 जनवरी को प्रात: 03.31 से अगले दिन 2 जनवरी 2024 को सुबह 04.36 तक आयुष्मान योग रहेगा. आयुष्मान योग में शिव, गणेश जी की साधाना करने पर दीर्धायु का वरदान मिलता है साथ ही सौभाग्य की प्राप्त होती है.
सोमवार - 5 साल बार नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को सोमवार का दिन पड़ रहा है. सोमवार से नए सप्ताह की शुरुआत होती है. सोमवार के दिन से नए साल का आरंभ समृद्धिदायक और सुख प्रदान करने वाला माना जाता है. ऐसे में इस दिन भोलेनाथ का अभिषेक करने वालों पर सालभर शिव जी की कृपा बरसेगी.
1 जनवरी 2024 के उपाय
नए साल के पहले दिन गणेश जी की पूजा के साथ भगवान शिव और विष्णु जी का अभिषेक करें. मां लक्ष्मी को कमलगट्टा चढ़ाएं, घर में दक्षिणावर्ती शंख, श्रीयंत्र, चांदी के हाथी, या तांबे के सूर्य की प्रतिमा की स्थापना करें. मान्यता है इससे गजकेसरी, लक्ष्मी नारायण योग, आयुष्मान योग, और आदित्य मंगल योग के शुभ प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ते हैं.
साल के पहले दिन क्या-क्या करें
- नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2024 सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें.
- अब गणपति को दूर्वा गांठ चढ़ाएं. तुलसी में जल अर्पित करें. सुख, समृद्धि, धन प्राप्ति के लिए भोलेनाथ का अभिषेक करें. ऊं नम: शिवाय मंत्र जपें
- विष्णु जी के बीज मंत्र ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुए केसर युक्त दूध से स्नान कराएं.
- जरुरतमंदों को अन्न, वस्त्र, गुड़, तिल, तांबा, गेहूं, शिक्षा से संबंधित चीजों का दान करें.
- मध्यरात्रि में यानी निशिता काल मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा करें. घी का दीपक लगाकर श्री सूक्त का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.