Happy New Year 2025 Wishes Live: नए साल 2025 का काउंटडाउन शुरू, न्यू ईयर को शुभ बनाने के लिए क्या-क्या करें?

Happy New Year 2025 Wishes Message Live: हम सभी न्यू ईयर 2025 का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. नए साल की शुरुआत में अब बस कुछ ही घंटे शेष हैं. जानते हैं नए साल को शुभ बनाने के लिए क्या-क्या करें.

एबीपी लाइव Last Updated: 31 Dec 2024 07:58 PM
Happy New Year 2025 Wishes: हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं


New Year 2025 Quotes: नए साल के मोटिवेशनल कोट्स

- बिना साहस के आप इस दुनिया में कोई काम नहीं कर सकते हैं. 
साहस ही दिमाग की महानतम विशेषता है.


- नए साल का मतलब ये है कि हमें अपने सपने पूरे करने के लिए
परमात्मा ने एक और साल दिया है. 

New Year 2025: 1 जनवरी को धन प्राप्ति के लिए करें ये काम

नए साल के पहले दिन एक पीले कपड़े में 5 गोमती चक्र, 7 तांबे के सिक्के और चावल बांधकर माता के चरणों में चढ़ा दें. मान्यता है इससे धन लक्ष्मी प्रसन्न होती है. बरकत का वास होता है.

New year 2025: साल 2025 की लकी राशियां

नए साल में कन्या, मिथुन, कर्क, मकर और वृश्चिक राशि वालों के लिए बेहद लकी साबित होगा. करियर में वृद्धि और वित्तीय लाभ दोनों का अनुभव होगा. नवदंपत्ति के घर बच्चे की किलकारी गूंजेगी. विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे.

Shani Sade sati 2025: 2025 में इन राशियों को मिलेगी साढ़ेसाती से मुक्ति

मार्च 2025 में शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. इस राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा। वहीं मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा और कुंभ राशि पर आखिरी चरण होगा। जबकि मकर राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती से मुक्त हो जाएंगे.

New Year 2025: नए साल के पहले दिन घर लाएं ये चीजें

नए साल के पहले दिन घर में मोर पंख, गणेश जी की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख, महालक्ष्मी यंत्र, घो़ड़े की नाल घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है इससे घर में सुख समृद्धि आती है. नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.

Happy New Year 2025 Wishes: नए साल 2025 की शुभकामनाएं


New Year 2025 Upay: 31 जनवरी की रात करें ये उपाय

इस साल 31 जनवरी मंगलवार है, इस दिन एक सफेद कोरा कागज और केसरीया सिन्दूर लें. अब उस सिन्दूर में थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर, उससे सफेद कोरे कागज पर भगवान राम का नाम लिखें। राम, राम, राम इस प्रकार 11 बार 'राम' नाम लिखें है. इसे हनुमान जी को चढ़ाएं और फिर उस कागज को अपने पर्स में रख लें. मान्यता है कि इससे आने वाले साल में धन में बरकत होती है.

January Vrat Tyohar 2025: जनवरी 2025 के व्रत-त्योहार की लिस्ट

3 जनवरी 2025 - पौष विनायक चतुर्थी
6 जनवरी 2025 - गुरु गोबिंद सिंह जयंती
10 जनवरी 2025 - पौष पुत्रदा एकादशी
11 जनवरी 2025 - शनि प्रदोष व्रत
13 जनवरी 2025 - पौष पूर्णिमा व्रत, महाकुंभ शुरू, लोहड़ी
14 जनवरी 2025 - मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण
17 जनवरी 2025 - सकट चौथ
25 जनवरी 2025 - षटतिला एकादशी
27 जनवरी 2025 - मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
29 जनवरी 2025 - माघी अमावस्या, मौनी अमावस्या

बड़ों का आशीर्वाद सबसे जरूरी: New year 2025 Blessings

बड़ों का आशीर्वाद मिल जाए तो हर मुश्किल राह भी आसान हो जाती है. ऐसे में साल के पहले दिन की शुभ शुरुआत आप बड़ों का आशीर्वाद लेकर करें. नए साल पर आप घर के बड़े-बुजुर्ग, माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद जरूर लें.

किस देवता के सम्मान में 1 जनवरी को होता है न्यू ईयर: 1st January new year religious importance

रोमन रिपब्लिकन कैलेंडर और जूनियन कैलेंडर दोनों ने 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत के रूप में मान्यता दी. यह तिथि आंशिक रूप से रोमन देवता जेनस के सम्मान में चुनी गई थी, जो शुरुआत के देवता हैं और महीने के नाम के समान है. रोमन कैलेंडर में सुधार करने वाले सम्राट जूलियस सीज़र ने 45 ईसा पूर्व में 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत घोषित की थी.  जानूस के नाम ही साल के पहले महीने का नाम जनवरी रखा गया. रोमन लोग इस दिन अच्छे व्यवहार का संकल्प लेते थे.

इन 5 कामों से करें नववर्ष 2025 की शुुरुआत: Happy New Year 2025

  • सुबह जल्दी उठें और पूजा-पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लें.

  • गरीब-जरूरतमंद को भोजन या वस्त्र का दान करें.

  • परिवार वालों के साथ समय बिताएं.

  • पुरानी गलतियों से सीख लेकर उन्हें न दोहराने की संकल्प लें.

  • अच्छे दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलकर या बातकर नए साल को यादगार बनाएं.

नए साल 2025 की शुभकामनाएं: New Year 2025 Shubhkamnaye

नए साल के नए संकल्प हो उम्मीदें सभी पूरी हो,
पूरे साल झोली खाली न हो आपके सपने सभी पूरे हो.
नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं..

साल के पहले दिन करें गणपति का पूजन: New Year 2025 Lord Ganesh Puja

इस बार नए साल का शुभारंभ बुधवार के दिन से हो रहा है. यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भी गणेश जी की पूजा से होती है. ऐसे में साल के पहले दिन भगवान गणेश का पूजन जरूर करें.

नए साल को शुभ बनाने के लिए लगाएं ये पौधे: New Year 2025 Good Luck Plants

शुभ या विशेष मौकों पर वृक्षारोपण का महत्व है. नए साल के खास दिन पर तुलसी, जेडप्लांट, लक्ष्मी कमल और बैम्बू ट्री को लगा सकते हैं. इन पौधों से गुडलक आता है.

किन राशियों के लिए शुभ रहेगा नया साल (New Year 2025 Lucky Zodiac)

ज्योतिष के अनुसार, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर और धनु राशि वालों के लिए नया साल 2025 शुभ फलदायी साबित होगा.

नए साल पर करें दान (New Year 2025 Daan)

हिंदू धर्म में दान को बहुत महत्वपूर्ण और पुण्यदायी माना जाता है. नए साल के पहले दिन आप जरूरतमंदों और गरीबों में खाने-पीने की वस्तुएं,  वस्त्र आदि का दान सकते हैं.

नए साल पर लें ये संकल्प: New Year Resolutions 2025

 




















सेहत पर ध्यान देने का संकल्प
सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक लेने का संकल्प
योग करने का संकल्प
रिश्तों को समय देना का संकल्प
बुरे कर्मों का त्याग और धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प
न्यू ईयर इन एडवांस: New Yaer 2025 in Advance

स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल.

साल के पहले दिन करें पूजा-पाठ (New Year 2025 Puja)

नए साल की शुरुआत पूजा-पाठ से करना बहुत शुभ होता है. इस दिन सुबह उठकर स्नान करें पूजाघर की साफ-सफाई कर पूजा करें. मंदिर जाकर ईश्वर के दर्शन भी नए साल पर कर सकते हैं.

ब्रह्म मुहूर्त से करें नए साल की शुरुआत (New Year 2025 Starts with Brahma Muhurta)

हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को सबसे शुभ समय माना जाता है. ब्रह्म मुहूर्त समय सूर्योदय से एक-डेढ़ घंटा पहले का समय होता है. मान्यता है कि इस मुहूर्त में किए काम सफल होते हैं और उसका कई गुणा फल मिलता है. इसलिए नए साल की शुरुआत भी  ब्रह्म मुहूर्त में करें. सुबह जल्दी उठकर ध्यान, योग और प्रार्थना करें.

Happy New Year 2025 Wishes Message Live: सभी को भेजिए नए साल की मुबारकबाद

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 


बैकग्राउंड

Happy New Year 2025 Wishes Message Live: साल 2025 अपने साथ नई उमंगे, आशाएं और खुशियां लेकर आने वाला है. आशा है यह साल सभी के लिए सुख-समृद्धि और नई शुरुआत का भी प्रतीक बने. हमारी कामना है कि नया साल सभी के जीवन में खुशहाली, शांति, सुख और सफलता लेकर आए. अगर आप भी अपनों को नए साल की शुभकामना देकर उनका न्यू ईयर हैप्पी बनान चाहते हैं तो यहां आपको न्यू ईयर के जुड़े कई शुभकामना संदेश मिल जाएंगे, जिसे आप वाट्सअप, फेसबुक, मैसेज, स्टेटस के जरिए 2025 की बधाईयां दे सकते हैं.


साथ ही हम आपको बता रहे हैं न्यू ईयर के दिन किए जाने वाले ऐसे कामों के बारे में जिससे आप अपने न्यू ईयर को शुभ और मंगलमय बना सकते हैं. साल की शुरुआत अगर आप इन कामों से करेंगे तो यकीकन आने वाला नया साल आपके और आपके परिवार के लिए सकारात्मक होगा.


नया साल हो या कोई विशेष अवसर हिंदू धर्म में प्राचीन समय से परंपरा रही है कि किसी भी शुभ चीज का शुरुआत सही समय और सही विधि से की जाए. इसलिए यह जान लीजिए कि 1 जनवरी 2025 के दिन आपके क्या करना चाहिए. साथ ही जानते हैं नए साल के पहले दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कैसी रहेगी और कौन से शुभ-अशुभ योग रहेंगे.


1 जनवरी 2025 का पंचांग (1 January 2025 Panchang in Hindi)


1 जनवरी 2025 को बुधवार का दिन रहेगा. पंचांग के अनुसार, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 , पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि रहेगी. नए साल पर उत्तरषाढ़ा और श्रवण नक्षत्र रहेगा. योग की बात करें तो 1 जनवरी को व्याघात और हर्षण योग रहेगा. 1 जनवरी 2025 को दोपहर 12:30 से 1:49 तक राहुकाल रहेगा. इसलिए इस बीच पूजा-पाठ जैसे शुभ काम न करें. नए साल पर चंद्रमा मकर राशि में संचरण करेंगे.


ये भी पढ़ें: Happy New Year 2025: नए साल को शुभ बनाने के लिए क्या करें कि लक्ष्मी जी हो जाएं प्रसन्न



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.