Happy Onam 2023 Wishes: ओणम पर प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश, ऐसे दें इस पर्व की शुभकामनाएं
Happy Onam 2023 Wishes: ओणम को दक्षिण भारत में दीपावली के समान माना जाता है. ओणम 29 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. इन शानदार मैसेज के जरिए आप भी अपनों को थिरुवोनम यानी ओणम की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Onam 2023 Wishes: केरल का मुख्य त्योहार ओणम 29 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा. ये पर्व भगवान विष्णु के वामन अवतार और दैत्यराज महाबलि को समर्पित है. दक्षिण भारत में इस त्योहार की खास रौनक रहती हैं.ओणम को मलयालम न्यू ईयर भी कहा जाता है. ओणम 10 दिन तक मनाया जाता है.मान्यता है कि राजा महाबली इस दिन अपनी प्रजा से मिलने आते हैं.
ओणम को दक्षिण भारत में दीपावली के समान माना जाता है. इस दिन महिलाएं घर में फूलों की रंगोली, तरह-तहर के पकवान आदि बनाती हैं. नांव की रेस, हाथियों का श्रृंगार किया जाता है. ओणम का संबंध फसलों की कटाई से भी है. ओणम के पर्व इन शानदार मैसेज के जरिए आप भी अपनों को थिरुवोनम यानी ओणम की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
सच की जीत हो और बुराई की हार,
ओणम के त्यौहार में हो प्यार की बौछार
घर को फूलों की रंगोली से सजाएं
राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत करें
इस त्योहार का परिवार संग आनंद उठाएं
ओणम का ये त्यौहार, जीवन में लाएगा ख़ुशी अपार
महाबली विराजे आपके द्वार, शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
ओणम का त्यौहार आपके जीवन में
सुख, समृद्धि और सफलता लाये
आप सभी को ओणम की शुभकामनाएं
ओणम का त्यौहार हमें सिखाता है,
जीवन को खुश होकर बिताना है,
आपके जीवन में ढेर सारी खुशहाली आएं,
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए
उन्नति के नये रास्ते खुले
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए
ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए
उन्नति के नये रास्ते खुले
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए
जीवन में आप मुश्किलों से पार पाएं
जिंदगी में सदा खुशियों की सौगातें आएं
भगवान विष्णु आप पर अपनी कृपा बनाएं
ओणम की शुभकामनाएं
अपने हृदय से नफ़रत मिटाकर सभी से प्यार करें,
ओणम महोत्सव पर हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.