Happy Parshuram Jayanti 2024 Wishes: शांत हैं तो श्रीराम हैं, परशुराम जयंती पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं
Happy Parshuram Jayanti 2024 Wishes: परशुराम जयंती 10 मई 2024 को है. इस दिन विष्णु जी के परशुराम जी की पूजा करने पर शत्रु बाधा का नाश होता है. परशुराम जयंती पर अपनों को ये शुभकामनाएं भेजें.
Happy Parshuram Jayanti 2024 Wishes: 10 मई 2024 को परशुराम जयंती मनाई जाएगी. वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान विष्णु ने परशुराम जी के रूप में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के घर जन्म लिया था. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम को विष्णु का छठा अवतार माना जाता है. हिंदू धर्म में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ हर साल मनाया जाता है
परशुराम जी वीरता का प्रतीक हैं. पापी, अत्याचारी तथा अधर्मी राजाओं का संहार करने के लिए और धरती के भार को कम करने हरने के लिए भगवान परशुराम के रूप में जन्म लिया. परशुराम जी को चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त है. इसकी पूजा से शत्रु पर विजय प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है और दुख, दर्द मिटते हैं. परशुराम जयंती पर अपनों को ये शुभकामनाएं भेजकर इस पर्व की बधाई दें.
शांत है तो श्रीराम है
भड़क गए तो परशुराम है
जय श्री राम
जय श्री परशुराम
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई.
गुरु है वो करण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के
हैप्पी परशुराम जयंती
लेकर फरसा परशुराम जी रण भूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई.
परशुराम चाप शर कर में राजे
ब्रह्मसूत्र गल माल विराजे
मंगलमय शुभ छबि ललाम की
आरती की श्री परशु राम की
हैप्पी परशुराम जयंती
परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
जय श्री परशुराम
आओ सब मनाएं परशुराम जयंती,
लेकर प्रभु का नाम करें गुणगान,
मांगे आशीष श्री परशुराम जी से,
जप कर उनका नाम
Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी 2024 में कब ? नोट कर लें डेट, मुहूर्त, बहुत खास है ये व्रत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.