Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 11 और 12 अगस्त 2022 दोनों दिन मनाया जाएगा. इस खास पर्व पर बहन भाई का तिलक कर आरती उतारती है और उसे रक्षा सूत्र बांधती है. बदले में भाई अपनी बहन को जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है. भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन. लड़ना, झगड़ना और फिर मनाना कुछ ऐसा होता है भाई-बहन का रिश्ता. इस रिश्ते में थोड़ा प्यार, थोड़ी तकरार होती है लेकिन एक भाई-बहन एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. राखी के इस खास अवसर पर अपने भाई-बहन को इन शुभकामना संदेशों के साथ ढेर सारी बधाई दें. 


झगड़ना, लड़ना, और मनाना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया रक्षाबंधन का त्यौहार


रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई है
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई है


सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा


रक्षाबंधन का त्यौहार है, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता


बहनों के हाथों से सजी है भाई की कलाई 
सभी प्रियजनों को रक्षाबंधन की बधाई


अपनी दुआओं में जो उसका जिक्र करता है
वो भाई ही है जो खुद से पहले अपनी की फिक्र करता है


हल्दी है तो चंदन है
राखी है तो रिश्तों का बंधन है


दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पर बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है


सावन की रिमझिम फुहार में
रक्षाबंधन के त्योहार में
भाई बहन की मीठी सी तकरार में
खूब प्यार मिले मेरे भाई को इस संसार में


Rakdha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर भद्रा का संकट, जानें किस तरह भद्रा काल में भी बांधी जा सकती है राखी


Krishna Janmashtami 2022: घर में है बाल गोपाल तो रोज जरूर करें 6 काम, तभी मिलेगा पूजा का पूर्ण लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.