Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन पर भाई-बहन को इन खास मैसेज के जरिए भेजें राखी की शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को है. इस दिन भाई-बहन एक दूसरे को मैसेज, कोट्स, इमेज और खास संदेश भेजकर अपनों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं.
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन (Rakhi) मनाया जाएगा. इस दिन का भाई-बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस शुभ दिन को बहन अपने भाई को राखी बांधती और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है और साथ में कुछ उपहार भी देता है.
इस दिन जो भाई-बहन एक दूसरे से दूर बैठे हैं उन्हें ये खास मैसेज कर शुभकामनाएं देते हैं और इस दिन को खास बनाते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ शानदार बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस खास मौके पर अपनी फैमिली या रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं.
तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है
बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की पावन डोर
जीवनभर बांधे रखती है भाई-बहन के स्नेह की डोर
राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है.
शुभ हो आपका रक्षाबंधन त्योहार
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान.
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान.
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान
साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया राखी का त्यौहार
तोड़ने से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है.
साप्ताहिक पंचांग 19-25 अगस्त 2024: सावन सोमवार से रांधण छठ तक 7 दिन के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, जानें
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.