Happy Ram Navami 2024 Wishes: ‘भय प्रकट कृपाला’...राम नवमी पर प्रियजनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Ram Navami 2024 Wishes: राम नवमी 17 अप्रैल 2024 को है. इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को राम जी के भक्तिमय संदेश भेजकर राम नवमी की शुभकामनाएं भेजें.
Happy Ram Navami 2024 Wishes: राम नवमी का त्योहार 17 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था. इस दिन को दुर्गानवमी भी कहते हैं. चैत्र नवरात्रि का समापन भी इसी दिन होता है. कहते हैं जिन घरों में श्रीराम की पूजा होती है वहां कभी दुख, दरिद्रता नहीं आती.
राम नवमी के दिन लोग विशेषकर घरों, मंदिरों में रामायण पाठ, सुंदरकांड और कई धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. राम नवमी के शुभ अवसर पर इस बार हम आपके लिए लाएं हैं कुछ चुनिंदा भक्तिमय संदेश जिन्हें आप अपनों को भेजकर राम नवमी की शुभकामनाएं दें और उनकी खुशहाली की कामना करें.
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की शुभकामनाएं
भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी।
राम नवमी की बधाई
श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
हैप्पी राम नवमी
भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन।
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं।।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
क्रोध को जिसने जीता है
जिनकी भार्या सीता है
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की शुभकामनाएं
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम,
आपको और आपके परिवार को,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.