Happy Sakat Chauth 2023 Wishes: माघ माह की संकष्टी चतुर्थी का व्रत 10 जनवरी 2023, मंगलवार को है. ये सकट चौथ, माघी चतुर्थी, लंबोदर चतुर्थी और तिलकुटा चौथ के नाम से भी प्रसिद्ध है. साल में कुल 24 संकष्टी चतुर्थी आती है. हर माह में दो चतुर्थी तिथि होती है एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में.


माघ माह की चतुर्थी तिथि को लेकर पौराणिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान गणपति ने माता-पिता की परिक्रमा कर सारे जगत को अपनी तेज बुद्धि का उदाहरण दिखाया था. स्त्रियां सकट चौथ के दिन निर्जला व्रत रखती है और मान्यता है कि इस व्रत के परिणाम स्वरूप संतान को बुद्धि, बल, विवेक और दीर्धायु का वरदान प्राप्त होता है. गणेश जी की पूजा जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करती है. इनकी पूजा से सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं.


गणपति जी सबको सुख, समृद्धि दे इन्हीं खास मैसेज के साथ आप भी साल की पहली सकट चौथ के दिन भक्तिभाव से भले ये संदेश अपनों को भेज सकते हैं.


संकट हरो सबके गणेश
बस यही है कामना
जब-जब आए संकट में भक्त 
हाथ देकर थामना
सकट चौथ 2023 की शुभकामनाएं


सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी


कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्द का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण कीजिए काज
सकट चौथ 2023 की शुभकामनाएं


आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो
आपका जीवन सूंड जितना लंबा हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो


गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है


पार्वती के लाड़ले, शिवजी के प्यारे
लड्‌डू खा के जो मूषक सवारे
वो है गणेश देवा हमारे


भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम