Happy Saraswati Puja 2023 Wishes: जीवन में सदा रहे बसंत के रंग...अपनों को बसंत पंचमी के खास संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Saraswati Puja 2023 Wishes: 26 जनवरी 2023 को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस शुभ इस पर्व पर आप कुछ चुनिंदा मैसेजेस, कोट्स, के जरिए प्रियजनों को बधाई संदेश भेजें.
Happy Saraswati Puja 2023 Wishes: बसंत पंचमी का त्योहार उमंग, उल्लास और सौन्दर्य ऋतु के आगमन का पर्व है. सभी ऋतुओं में बसंत को श्रेष्ठ और ऋतुओं का राजा यानी ऋतुराज बसंत कहा जाता है. इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. प्रकृति में परिवर्तन आ जाता है.
सूखे पेड़-पौधों में नई पत्ते आने लगते हैं. 26 जनवरी 2023 को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. रिपब्लिक डे पर बसंत पंचमी का त्योहार इस दिन के महत्व को दोगुना कर रहा है.
इस दिन मां सरस्वती की पूजा के लिए सुबह 07:12 - दोपहर 12:34 मिनट तक का समय शुभ रहेगा. शुभ मुहूर्त में मां सरस्वती का पूजन करने से विद्या और संगीत ने निपूणता का आशीर्वाद मिलता है. इस शुभ इस पर्व पर आप कुछ चुनिंदा मैसेजेस, कोट्स, के जरिए प्रियजनों को बधाई संदेश भेजें.
बसंत के आगमन से सराबोर मन,
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो
साहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
बलबुद्धि विद्या देहु मोहि!
सुनहु सरस्वती मातु!
राम सागर अधम को,
आश्रय तू ही देदातु
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
पूरे परिवार का हो उद्धार
तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.