Happy Sawan 2023 Wishes: सावन का पावन माह 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय होता है, क्योंकि श्रावण में ही शिव और शक्ति का मिलन हुआ था. कठोर तपस्या के बाद देवी पार्वती ने सावन में ही शिव को पुन: पति के रूप में पाया था. कहा जाता है कि इस माह में शिव आराधना करने से सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो जाती हैं.


सावन के आरंभ से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है. कहते हैं को साधक के समस्त दुख, दोष रोग दूर हो जाते हैं जब सावन में शिव जाग जाते हैं.सावन के पवित्र महीने की शुरू होने पर दोस्तों, रिश्तेदारों और शिवभक्तों को ये चुनिंदा मैसेज, कोट्स, शिव की भक्तिमय संदेश भेजकर सावन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं


कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय


शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ सावन में भगवान शिव का नमन करें
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे


एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार


भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया


विश्व का कण-कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल, थल और अंबर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे


है हाथ में डमरू जिनके
और काला नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरंपार
वो हैं भोले नाथ.





शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही भर दें


Hariyali Amavasya 2023 Date: हरियाली अमावस्या कब ? जानें डेट, मुहूर्त और सावन अमावस्या का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.