Happy Sawan 2024 Wishes: हैप्पी सावन 2024...सावन के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं
Happy Sawan 2024 Wishes: सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से होने वाली है. सावन के इस पावन मौके पर अपनों को भेजे इस माह की हार्दिक शुभकामनाएं और दें बधाई.
Happy Sawan 2024 Wishes: भोलेनाथ को समर्पित पवित्र माह सावन जल्द ही शुरु होने वाला है. श्रावण माह साल 2024 में 22 जुलाई, सोमवार के दिन से प्रारंभ हो रहा है. इस माह को भोलेनाथ की भक्ति के लिए शुभ माना जाता है. साल 2024 में सावन में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे. सावन माह (Sawan Month 2024) के दौरान भगवान शंकर के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती है और शिव जी (Shiv ji) का जलाभिषेक किया जाता है. आप भी इस माह को खास बनाएं और अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को इस पर्व या इस माह की शुभकामना संदेश जरुर भेजें.
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे तू
अपना काम किए जा
ॐ नम:शिवाय
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले आएं आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
न रहे जीवन में कोई दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.
सावन की शुभकामनाएं
सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं.
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन के इस पावन महीने में भगवान शिव की दिव्य कृपा आप पर भरपूर बनी रहे.
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं.
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिए जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा ॐ नम:शिवाय सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं.
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
नीलकंठ होकर भी विष से अलिप्त हैं भोले भंडारी।
सावन की शुभकामनाएं।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.