Happy Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर शिवभक्ति से भरे ये शुभकामनाएं संदेश रिश्तेदारों को भेजें
Happy Sawan Shivratri 2022 Wishes: 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी. भोलेनाथ की इस प्रिय तिथि पर अपनों को शिवभक्ती से भरे ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर महादेव से उनकी उन्नति की कामना कर सकते हैं.
![Happy Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर शिवभक्ति से भरे ये शुभकामनाएं संदेश रिश्तेदारों को भेजें Happy Sawan Shivratri 2022 Wishes Messages GIF Images Facebook WhatsApp Status Greetings in Hindi Happy Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर शिवभक्ति से भरे ये शुभकामनाएं संदेश रिश्तेदारों को भेजें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/9b8dcf3e6c125433bac1d60f821ca8fb1658760805_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Sawan Shivratri 2022: सावन में शिवरात्रि का विशेष महत्व है. 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी. शिव शंभू को सावन और शिवरात्रि बहुत प्रिय है. मान्यता है इस दिन महादेव की पूजा से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. कहते हैं सावन शिवरात्रि पर सच्चे मन से शिव की आराधना करने वाले को जीवन में किसी चीज की चिंता नहीं होती क्योंकि स्वंय महादेव उसकी रक्षा करते हैं. सावन शिवरात्रि पर काँवड़ यात्रा का समापन भी होता है. भोलेनाथ की इस प्रिय तिथि पर अपनों को शिवभक्ती से भरे ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर महादेव से उनकी उन्नति की कामना कर सकते हैं.
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
फिक्र क्या करूं में चार दिन की जिंदगानी है
जबतक हूं जिंदा, महादेव आपकी पूजा ही मेरी कहानी है
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल,थल और अंबर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
अमीरों की बस्ती से
हम बहुत दूर रहते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं
उनकी भक्ति के नशे में चूर रहते हैं
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन भगवान शिव जी का त्योहार है
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि कल, जानें जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और नियम
Sawan 2022: सावन में विवाहित महिलाएं जरूर करें ये 5 काम, पति की तरक्की के लिए है फायदेमंद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)