Happy Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन के पहले सोमवार पर रिश्तेदारों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें बधाई
Happy First Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को है. इस साल सावन के पहले सोमवार पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दें.
![Happy Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन के पहले सोमवार पर रिश्तेदारों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें बधाई Happy Sawan Somwar 2022 Wishes Images Messages Quotes Pics First Sawan Somwar Whatsapp Stickers Happy Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन के पहले सोमवार पर रिश्तेदारों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/5e9a1cc1c389a64bb12617d0a60609681657966947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy First Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को है. शिव पुराण में सावन सोमवार पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. शिव पूजा के लिए सावन का महीना बहुत उत्तम माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भक्त सावन माह में भगवान शिव के लिए सोमवार का व्रत रखते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पूरे श्रावण मास में चार सोमवार पड़ेंगे. इस साल सावन के पहले सोमवार पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें ढेर सारी सावन सोमवार शुभकामनाएं दें.
मंदिर में घंटियों का आज शोर है
लगता है आज फिर भोलेनाथ का
दिन सावन सोमवार का जोर है
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है
बंद किस्मत का ताला खुल जाता है
अँधेरो में भी खुला दरवाजा नजर आता है
जो सावन सोमवार पर महादेव के चरणों में झुक जाता है
तुम धरती तुम ही अम्बर
तुम ही गंगा तुम ही समंदर
तुम ही सब जगह विराजमान
तुम ही सब इंसान के अंदर
हर हर महादेव
महादेव हम आपकी भक्ति में खो गए
मोह माया को भूल कर महादेव हम आपके हो गए है
भूखे को अन्न देते
देते प्यासे को पानी
ऐसे है मेरे भोले बाबा औघढ़दानी
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
शिव की महिमा अपरंपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
Sawan Somwar 2022: सावन सोमवार पर मिट्टी के बने शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन में वृद्धि, जानें नियम और पूजा विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)