Happy Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन सोमवार को अपनों को भेजें ये Whatsapp शुभकामना संदेश
Happy Second Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है. सावन के दूसरे सोमवार पर शिवभक्ती से ये शुभकामनाएं संदेश आप अपनों को भेजकर शिव जी से उनके खुशहाल जीवन की कामना कर सकते हैं.
![Happy Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन सोमवार को अपनों को भेजें ये Whatsapp शुभकामना संदेश Happy Sawan Somwar 2022 Wishes Messages GIF Images Quotes HD Photos Second Sawan Somwar Whatsapp Stickers Happy Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन सोमवार को अपनों को भेजें ये Whatsapp शुभकामना संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/1ae5dac81b16cf90122ccc6e074108b71658636062_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Sawan Somwar 2022 Wishes: मान्यता है कि सावन के सोमवार पर व्रत रखकर शिव जी और माता पार्वती की पूजा करने से मनचाहा फल मिलता है. विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र और संतान सुख के लिए, कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए ये व्रत करती है. सावन का महीना खुशियां लेकर आता है क्योंकि चारों तरफ हरियाली हो जाती है.
माना जाता है कि इससे मन भी हरा भरा रहता है और भोलेनाथ की आराधना से खुशियों का आगमन होता है. सावन के दूसरे सोमवार पर शिवभक्ति से ये शुभकामनाएं संदेश आप अपनों को भेजकर शिव जी से उनके खुशहाल जीवन की कामना कर सकते हैं.
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन सोमवार में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं.
हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन
सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं
सावन सोमवार का दिन है हमें प्यारा
दुनिया में भोले का ही है सहारा
इक हाथ गंगा जल की लुटिया, इक हाथ पुष्प रखूं
महादेव आपके मंदिर जाकर आपका ही में ध्यान धरूं
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
मंदिर में घंटियों का आज शोर है
लगता है आज फिर भोलेनाथ का
दिन सावन सोमवार का जोर है
तुम धरती तुम ही अम्बर
तुम ही गंगा तुम ही समंदर
तुम ही सब जगह विराजमान
तुम ही सब इंसान के अंदर
हर हर महादेव
Chanakya Niti: ये 3 गुण चमका सकते हैं आपकी किस्मत, सही इस्तेमाल से मिलेगी सफलता
Sawan Somwar 2022: सावन के दूसरे सोमवार पर शिवलिंग पर चढ़ाएं 7 सफेद चीजें, परिवार में बना रहेगा तालमेल
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर इस बार बन रहे हैं 4 शुभ योग, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)