Happy Sawan Somwar 2023 Messages: देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह सावन 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस माह में शिव की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार, सावन की शिवरात्रि आदि का विशेष महत्व है. सावन सोमवार पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना उत्तम माना गया है.
रुद्राभिषेक हर समस्या की काट है. शिव के रूद्र अवतार का विधि पूर्वक रुद्राभिषेक करने से मनुष्यों को जीवन के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. इस बार सावन में 8 सोमवार है, तीसरा सावन सोमवार 24 जुलाई 2023 को है. इस दिन शिवभक्त प्रियजनों को मैसेज, शुभकामनाएं, बधाई संदेश भेजते हैं.
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
हर हर महादेव
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव गुरु हैं, शिव शाश्वत हैं
शिव आशुतोष हैं। शिव सत्य हैं, शिव सुंदर हैं
महादेव के पसंदीदा दिन सावन सोमवार
की हार्दिक शुभकामनाएं
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूं
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूं
जय श्री त्रिलोकनाथ महाकाल
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
समय की चाल है
शिव अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे जो सृष्टि को
वो महाकाल है
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.