Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: आज है सावन का पहला सोमवार, इस शुभ दिन पर अपनों को भेजे भोलेनाथ के शुभ संदेश और दें शुभकामनाएं
Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: सावन का महीना शुरु हो चुका है. इस बाक सावन 4 जुलाई 2023, मंगलवार से शुरु हैं. इस सावन शिव भक्तों को भेजे शुभकामना संदेश.
Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: सावन का पावन महिना शुरु होने पर आप सभी को इस महीने की हार्दिक शुभकामनाएं. इस खास मौके पर आपको को संदेश भेज पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं. इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस साल सावन दो महीने का होगा. 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है जब सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है. इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार पड़ेंगे, जिससे शिव भक्तों को उनकी भक्ति के लिए अधिक समय मिल जाएगा.
आज सावन का पहला सोमवार है. आज के दिन भोलेनाथ की पूजा सच्चे मन से करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है. तो चलिए इस खास मौके पर अपनों को ये शुभ संदेश.
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का त्योहार है, श्रावण मास की शुभकामनाएं.
हैसियत मेरी छोटी है, पर मन मेरा शिवाला है, करम तो मैं करता जाऊंगा, क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है. ॐ नमः शिवाय
करू क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहां मिलेगी!! जहां होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहां मिलेगी।
हर हर महादेव।।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा
ऊँ: नम: शिवाय सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
हैप्पी सावन 2023
Sawan Pradosh Vrat 2023: सावन में 4 प्रदोष व्रत का संयोग, जानें कब-कब रखा जाएगा व्रत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.