Happy Sawan Somwar 2022 Wishes: सावन के तीसरे सोमवार पर रिश्तेदारों को भेजें ये Whatsapp शुभकामनाएं संदेश
Sawan 3rd somwar 2022 wishes: सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त 2022 को है. सावन के तीसरे सोमवार पर अपनों को ये शुभकानाएं संदेश भेजकर शिव शंभू से उनकी सुख-समृद्धि और तरक्की की कामना करें.
Happy Sawan Somwar 2022 wishes: सावन का तीसरा सोमवार आज है. सावन सोमवार पर बाबा भोलनाथ की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. शिव की महिमा अद्भुत है. भोलेनाथ के भक्त सावन में सोमवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए इस दिन लंबी-लंबी कतारें लगती है.
मान्यता है जो सावन में महादेव की सच्चे मन से पूजा करते हैं उनका बेड़ा पार हो जाता है. सावन का समापन 12 अगस्त 2022 को होगा यानी की भोलेनाथ की पूजा के लिए कुछ दिन ही शेष बचे हैं. सावन के तीसरे सोमवार पर अपनों को ये शुभकानाएं संदेश भेजकर शिव शंभू से उनकी सुख-समृद्धि और तरक्की की कामना करें.
शिव की महिमा होती है अपरंपार
सभी भक्तों का शिव करते बेड़ा पार
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसा
ओम से होती है, अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ऊं नम: शिवाय
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ
अंत काल को भवसागर में, उसका बेड़ा पार हुआ
राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
भूखे को अन्न देते
देते प्यासे को पानी
ऐसे है मेरे भोले बाबा औघढ़दानी
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
Vastu Tips: कनखजूरा घर में रेंगता हुआ दिखे तो हो जाएं सावधान, इस बात का भी हो सकता है संकेत
Sawan 3rd Somwar 2022: सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा है विशेष संयोग, शिवलिंग पर ये 5 अनाज चढ़ाने से प्रसन्न होंगे महादेव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.