Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: 17 जुलाई 2023 को सावन का दूसरा सोमवार बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन सावन सोमवती अमावस्या है. कहते हैं जो भक्त सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और शिव पूजा करते हैं उनपर भोलेनाथ की विशेष कृपादृष्टि पड़ती है. सावन सोमवार का व्रत हर मनोकामना को पूरा करने वाला माना गया है. ऐसे में सोमवती अमावस्या और सावन सोमवार का संयोग व्रती को कई गुना लाभ देगा.  इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों को सावन सोमवार के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.




सत्य बोलो उनकी भक्ति हो जायेगी
भगवान् शिव तो दीन-दुखियों में है
उनकी सेवा करो, तुम्हारी शिव
पूजा हो जायेगी




आज सजेगा भोले बाबा का दरबार
जल चढ़ेगा शिवलिंग पर,मनेगा त्योहार.
आप पर भगवान शंकर की बरसे कृपा बारंबार


ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं


शिव ही हरते है
मन के सभी विकार,
सृष्टि के संरक्षक है
हमारे भोले ओंकार
सावन सोमवार की शुभकामनाएं


लोग शिव को खोजते-खोजते खो जाते है,
जो उनमें खो जाते है उन्हें खोजने स्वयं शिव आते है.


हृदय में शिव भक्ति और सिर पर हाथ रहे
शिव कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि का वास रहे
सावन सोमवार की बधाई


कंठ में विष का हलाहल रखना,
हर क्षण मानव कल्याण करना,
इस दुनिया में इतना आसान नही है
किसी का शिव समान बने रहना.


सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल


Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या पर सावन का दूसरा सोमवार, जानें मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.