Happy Shani Jayanti 2024 Wishes: शनि जयंती 6 जून 2024 यानि आज है. ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि देव का जन्म हुआ था. इस दिन शनि देव (Shani dev) की सच्चे मन से पूजा और जरुरतमंदों की मदद करने वालों को शनि की महादशा में भी कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता.शनि को प्रसन्न करना है तो आज शनि की प्रतिमा पर शमी पत्र चढ़ाएं


‘न्‍याय के देवता का साथ मिल जाए तो जीवन में सम्‍पन्नता और समृद्ध‍ि आने से कोई नहीं रोक सकता है. कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव झेल रहे हैं तो शनि जयंती पर सरसों के तेल का दीपक लगाकर शनि चालीसा का पाठ करें. साथ ही आज कुछ खास संदेश अपनों को भेजकर शनि जंयती की शुभकामनाएं दें.


ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम।।
शनि जयंती की शुभकामनाएं


जय-जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महराज
करहुं कृपा हे रवि तनय, राखहु जन की लाज
शनि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


जग में दोनों है महान, एक शनि दूजे हनुमान,
कृपा करो कृपानिधान, सभी का करो कल्याण


अच्छे कर्म करने का अगर करो वादा
तो शनि देव किसी काम में नहीं डालेंगे बाधा
शनि जयंती की बधाई


हे श्यामवर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले, कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले, स्वीकारो नमन हमारे, शनिदेव हम हैं तुम्हारे, सच्चे सुकर्म वाले हैं, बसते हो मन में तुम ही हमारे
शनि जयंती की शुभकामनाएं


आप पर सदा रहे शनि देव की कृपा
मिट जाएं कष्ट, घर में हो खुशहाली
शनि जयंती की शुभकामनाएं


ऊँ शं शनैश्चाराय नमः
शनि जयंती की शुभकामनाएं


Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर लगाएं इन चीजों का भोग, शनि देव होंगे प्रसन्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.