Happy Sharad Purnima 2023 Wishes: शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा या रास पूर्णिमा भी कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास की पूर्णिमा यानि 28 अक्टूबर 2023 को शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी. कहते हैं इ दिन अगर सच्चे मन से रात में धन की देवी लक्ष्मी की उपासना की जाए तो जीवन में धन प्राप्ति के रास्ते आसान हो जाते हैं. घर में बरकत का वास होता है.
वहीं शरद पूर्णिमा पर खीर खाने का विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होकर अमृत की वर्षा करता है.चांदनी रात में खीर को रखने से उसमें अमृत के गुण आ जाते हैं. इस खीर के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, आरोग्य का वरदान मिलता है. शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आप भी ईश्वर से अपनों की सलामती की कामना करें और उन्हें ये संदेश भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दें.
शरद पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चंद्रमा सबसे प्यार
घर में दीपक जलाकर रखना
माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयार रहना
नेह लुटाती चाँदनी, कर सोलह श्रृंगार
धवल चारू चन्द्र किरणें, अमृत बरसा रहे आज
शीतल, उज्जवल रश्मियाँ, मंत्रमुग्ध कर रही महारास
प्रेम को पूर्ण करती सुखभरी है आज की रात
सर नवा कर शरद पूर्णिमा के चंद्रमा का आशीर्वाद पाएं
जीवन को सुखी और समृद्ध बना
हो आप पर धन की वर्षा अपार
मिले सुख समृद्धि बेशुमार
हर रात बन कर आए शरद पूर्णिमा
मिले जीवन में खुशियां बेशुमार
शरद पूर्णिमा की रात्रि का दिलकश है निखार
इसमें बरसे सिर्फ देवताओं का प्यार-दुलार
बनें चंद्रमा की चांदनी आपके लिए खुशगवार
शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्योहार
संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
शरद पूर्णिमा आपके सारे दुःख दूर हो जाये
सुनहरे चाँद की ये रात आपके जीवन में नई आशा लेकर आये
हम तो आपको सिर्फ यही दुवा देते है कि
आपके जीवन में कभी अँधेरा ना छाए
शरद पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुंदर
बरसे देवताओं का प्यार और आशीर्वाद
बनकर चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार
November Vrat Tyohar 2023: दिवाली, देवउठनी एकादशी, छठ पूजा कब ? जानें नवंबर का व्रत-त्योहार कैलेंडर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.