Shardiya Navratri 2024 Day 3 Wishes: मां चंद्रघंटा करें शत्रु का नाश...प्रियजनों को नवरात्रि के तीसरे दिन की ये शुभकामनाएं भेजें
Navratri 2024 Day 3 wishes: मां चंद्रघंटा, देवी के इस रूप की पूजा करने से मन को अलौकिक शांति प्राप्त होती है. शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं यहां देखें और अपनों को भेजें.
Shardiya Navratri 2023 Day 3 Maa chandraghanta Wishes: मां चंद्रघंटा की पूजा 5 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि के तीसरे दिन है. शिव जी से विवाह करने के बाद मां ने अपने मस्तक पर अर्धचंद्र सजाना शुरू कर दिया था, इसीलिए मां पार्वती को मां चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है.
दुर्गा जी के इस स्वरूप की पूजा से मानसिक शांति और समस्त तरह के शत्रु, भय का नाश होता है. मां चंद्रघंटा की आराधना करते समय आज स्लेटी रंग के वस्त्र पहने इससे मां दुर्गा की कृपा बरसेगी. शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन प्रियजनों को मां चंद्रघंटा से जुड़ी शुभकामनाएं भेजकर बधाई दें.
या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ।।
मां चंद्रघंटा आपके जीवन के सभी कष्टों को हर लें
मां सदैव आपकी आसुरी शक्तियों से रक्षा करें
सारी दुनिया छोड़कर माँ की शरण में आया हूँ,
माँ के चरणों में ही जीवन का सारा सुख पाया हूँ.
ऐं श्रीं शक्तयै नम:
मां चंद्रघंटा आपको अपना आशीर्वाद दें
नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली मां ने दिल खोल कर दिया.
नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं
झोलियाँ भर भर केतेरे दर से लाते हैं
बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरावाली मैय्या
नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं
देवी आपको सुख, समृद्धि और सफलता प्रदान करे
पाप-पुण्य के फेर में फंसा हूं, मैंने सुध-बुध खोई मां
लगा दो नैया पार मेरी, करो मेरा उद्धार मां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.