Happy Sita Navami 2024 Wishes: सीता नवमी पर प्रियजनों को ये शुभकामनाएं भेजकर जानकी जयंकी की बधाई दें
Happy Sita Navami 2024 Wishes: 16 मई को सीता नवमी है. सीता जी की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं. सीता नवमी पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर जानकी जयंती की शुभकामनाएं भेजें.
![Happy Sita Navami 2024 Wishes: सीता नवमी पर प्रियजनों को ये शुभकामनाएं भेजकर जानकी जयंकी की बधाई दें Happy Sita Navami 2024 Wishes quotes janaki jayanti shubhkamnayen gif Happy Sita Navami 2024 Wishes: सीता नवमी पर प्रियजनों को ये शुभकामनाएं भेजकर जानकी जयंकी की बधाई दें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/89d35639dfb0dc2c82f7c805ad7540bd1715801137476499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Sita Navami 2024 Wishes: श्रीराम की पत्नी और राजा जनक की दुलारी माता सीता का प्राकट्य वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. इस दिन को सीता नवमी और जानकी जयंती के रूप में मनाया जाता है. सीता जी लक्ष्मी स्वरूपा मानी गई हैं. इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं.
कहते हैं इस दिन राजा जनक जब हवन के लिए खेत जोत रहे थे तभी उन्हें वहां एक नवजात बालिका मिली थीं, जिसे उन्होंने सीता नाम देकर अपनी बेटी स्वीकारा. माता सीता को धन- ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी का अवतार माना जाता है, इनकी कृपा से जीवन में सुख की कमी नहीं होती.
सीता नवमी के इस शुभ दिन पर, आपको अटूट विश्वास
के साथ जीवन की चुनौतियों से पार पाने की शक्ति मिले
सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री सीताय नम:।।
सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर नारी की प्रेरणा है मां सीता,
हर नारी की शक्ति है मां सीता
मां सीता की आशीर्वाद से हर
नारी को मिले सुख, समृद्धि और समानता.
सीता नवमी की शुभकामनाएं
त्याग, समर्पण, पवित्रता, साहस, करुणा और धैर्य की देवी सीता को कोटि-कोटि नमन
आपको सीता जयंती की शुभकामनाएं.
लक्ष्मी स्वरूपा मां सीता हर परेशानी करें दूर,
जीवन में कभी न हो संकटों से सामना
सीता जयंती पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना
देवी सीता का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन को आनंद,
ज्ञान और समृद्धि से भर दें.
आज सीता नवमी का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां सीता के प्राक्ट्य उत्सव की हार्दिक बधाई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)