Teachers Day 2023 Wishes: भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षक डॉ. सर्वप्पली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है. शिक्षक के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है, हमारे टीचर हमें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं. शिक्षक छात्रों के रोल मॉडल होते हैं जो अपने छात्रों का हर पल हर क्षण जीवन बेहतर बनाते हैं. इस दिन को और खास बनाते हैं और अपने प्यारे गुरूजनों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं. (Happy Teacher's Day 2023).
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न
पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
गुरू का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
मां-बाप की मूरत है गुरू… इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू.
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…
शिक्षकों का कर्तव्य हमारी ज्ञान के पेड़ को पकड़ना और हमें शिखर तक ले जाना है.
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: घर पर है लड्डू गोपाल तो ऐसे करें सेवा, इन नियमों का करें पालन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.