Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को है. इस दिन शिव, सिद्ध और रवि योग का संयोग बन रहा है. शिव जी की पूजा के लिए सावन में सोमवार का विशेष महत्व है. इस दिन शिव जी को हलवा, खीर आदि का भोग जरुर लगाएं. मान्यता है शिव कृपा से समस्त दोषों का नाश होता है.
संकट में भोले बाबा स्वंय भक्त की रक्षा करते हैं. तीसरे सावन सोमवार पर रुद्राभिषेक करने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ही शुभ समय माना जा रहा है. सावन के हर सोमवार पर शिव भक्त अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजते हैं, इस बार हम आपके लिए कुछ खास चुनिंदा सावन सोमवार की शुभकामनाएं संदेश लाए हैं.
अदभुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही अब मेरे दिल में समाया.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है,
किस्मत का बंद ताला
भी खुल जाता है,
जो सावन सोमवार पर महादेव के चरणों में
सिर झुकाता है.
तीसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं
नाम ऊंचा है सबसे वो है महादेव,
वंदना इनकी करते हैं सब देव,
इनकी पूजा से धन्य हो जाते हैं सब,
अपार शक्ति का दान पाते हैं सब
तीसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं
नाग असुर प्राणी सब पर ही
शिव का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में
उसका बेड़ा पार हुआ
तीसरे सावन सोमवार की शुभकामनाएं
उसने ही तो जगत बनाया है,
कण-कण में वहीं समाया है,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब शिव शंकर का साया है
सावन सोमवार की बधाई
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर बन रहे हैं 3 दुर्लभ योग, सुहागिनें जरुर करें ये 3 काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.