Happy Tulsi Vivah 2021: आज देवउठनी एकादशी के दिन होगा तुलसी और शालीग्राम का विवाह, प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश!
Happy Tulsi Vivah 2021: चार माह की निद्रा योग के बाद आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन भगवान विष्णु शयन काल से जागेंगे. और फिर से अपना कार्यभार संभालेंगे.
Happy Tulsi Vivah 2021: चार माह की निद्रा योग के बाद आज कार्तिक मास (Kartik Month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Kartik Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) शयन काल से जाग गए. कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन शाम के समय पूजन के बाद भगवान विष्णु से जागने का आह्वान किया जाता है. आज के दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो जाती है. इतना ही नहीं, देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व है. इस दिन तुलसी जी का विवाह भगवान विष्णु अवतार शालीग्राम के साथ किया जाता है. इस शुभ दिन आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेज कर बधाई दे सकते हैं.
Tulsi Vivah Messages, Wishes, Whats App Status, Facbook Status And Sms (तुलसी विवाह मेसेज और बधाई संदेश)
1. सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
2. तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
शुभ तुलसी विवाह
3. हर घर के आँगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है
तुलसी विवाह की शुभकामना
4. गन्ने के मंडप सजायेंगे हम
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी होना खुशियों में शामिल
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!!
5. तुलसी संग शालीग्राम ब्योहे,
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी लेकर आओ पिया डोली
शुभ तुलसी विवाह
6. तुलसी मां दें सबको वरदान
खोलें सभी समाधानों के द्वार
कभी ना हो आपको कोई परेशानी
मां तुलसी से यही प्रार्थना है हमारी
शुभ देवउठनी एकादशी।
7. मंडप सजा है अब तुलसी विवाह रचाएंगे,
आप भी होना शामिल,
हम सब मिलकर तुलसी विवाह कराएंगे
हैप्पी तुलसी विवाह
8. आ जाओ भरते हैं खुशियों की झोली,
तैयार हैं तुलसी-शालीग्राम की डोली।।
9. सबसे सुंदर नजारा होगा,
जब तुलसी संग शालीग्राम विराजेंगे,
छाएंगी चारों तरफ खुशियां,
वो मौसम बड़ा सुहावना होगा।