Happy Valentine Day Shayari 2023: कपल्स के लिए साल में 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे बहुत मायने रखता है. इस दिन को लोग प्यार का त्योहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं. प्यार का ये त्योहार 7 फरवरी से शुरू होता है और 7 दिन तक चारों तरफ मोहब्बत की बयार बहती है. एक हफ्ते तक कपल्स पार्टनर को स्पेशल फील कराने, अपने प्यार का इजहार करने के लिए चाकलेट, टेडी, प्रॉमिस डे के तौर पर इन्हें सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन डे का दिन अधिकतर कपल अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. इस साल आप वैलेंटाइन डे का दिन खास बनाना चाहते हैं तो इन शायरियों के जरिए अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करें. शायरी  के ज़रिए आप अपनी बात को बहुत खूबसूरती से पेश कर सकते हैं.


अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ


करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले. 


कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है


गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है


मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी


अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते
बिन कहे भी रह नहीं सकते
ऐ खुदा, ऐसी तकदीर बना हमारी
कि वो खुद हमसे आकर कहें
कि हम आपके बिना जी नही सकते


आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है


मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है


Valentine Day 2023: प्रेम क्या है? पार्वती ने जब महादेव से पूछ लिया ये प्रश्न तो मिला ये उत्तर...



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.