Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर अपने पार्टनर को भेजें वैलेंटाइन डे की शुभनामनाएं
Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन डे के शुभ अवसर पर भेजें अपने पार्टनर को इस दिन की शुभकामनाएं. इन शानदार वॉलपेपर को अपने प्रिय को सेंड करें.
Valentine's Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. वैलेटाइन वीक के खत्म होने पर वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर अपने लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर को भेजें यह खास लव मैसेज और दें वैलेंटाइन की शुभकामनाएं. लव बर्ड्स के लिए ये दिन बहुत खास होता है और इस दिन दिन को आप और शानदार बना सकते हैं ये मैसेज, कोट्स और फोटो शेयर करके.
अरमान कितने भी हो,
आरज़ू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो,
प्यार तुम ही हो.
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
कुछ सोचू तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं!
आपके साथ हर दिन वैलेंटाइन डे जैसा लगता है.
आप अंदर और बाहर से सुंदर हैं और
मैं आपका बनकर बहुत भाग्यशाली हूं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Happy Valentine’s Day!
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
कहते हैं के प्यार और ज़हर में कोई फ़र्क नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं,
या प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं!!!
वैलेंटाइन डे की शुभकामना !!
होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.