Happy Vat Savitri Purnima 2023 Wishes: वट सावित्री व्रत साल में दो बार रखा जाता है, ज्येष्ठ अमावस्या और ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सुहागिनें पति की लंबी आयु, सुहाग की सलामती और संतान प्राप्ति के लिए ये व्रत रखती हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर वट सावित्री व्रत करने का विधान है. यह पावन पर्व हमें माता सावित्री के दृढ़ संकल्प और श्रद्धा का संदेश देता है. जन्म-जन्मांतर तक पति-पत्नी का साथ बना रहे, सुखी गृहस्थी की कामना के साथ इस दिन विवाहिता बरगद के पेड़ की पूजा करती है और त्रिदेव का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं. इस साल वट सावित्री पूर्णिमा व्रत 3 जून 2023 को है. इस खास अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास मैसेज, शुभकामनाएं भेजकर वट सावित्री पूर्णिमा की बधाई दे सकते हैं.
बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें
मेरे दिल की बस यही आशा है
वट सावित्री पूर्णिमा 2023 की शुभकामनाएं
आशीर्वाद बड़ो का
प्यार पति का, दुआएं सबकी
करुणां मां की, वट सावित्री पूर्णिमा की शुभकामनाएं
आए तो संग लाए खुशियां हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाए उम्र तुम्हें हज़ार-हज़ार साल
वट सावित्री पूर्णिमा 2023 की शुभकामनाएं
रखा है व्रत मैंने
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी और हर जन्म में मिले
एक दूजे का साथ
वट सावित्री पूर्णिमा की शुभकामनाएं
आज मुझे आपका खास इंतजार है
ये दिन है वट सावित्री व्रत का
आपकी लंबी उम्र की मुझे दरकार है
वट सावित्री पूर्णिमा 2023 की शुभकामनाएं
चरण पिया संसार म्हारो, पिया म्हारो प्यारो रे
शौर्य, यश,दीर्घायु, है यही प्रार्थना
वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
सावित्री व्रत आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने पति की खुशहाली के लिए
शंकर जी से वरदान पाया है
Yamraj Temple: मृत्यु के बाद इस मंदिर में होता है आत्मा के स्वर्ग-नरक जाने का फैसला
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.