Happy Vat Savitri Vrat 2024 Wishes: वट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं, सुहागिनों को ये संदेश भेजकर दें सुहाग पर्व की बधाई
Happy Vat Savitri Vrat 2024 Wishes: आज सुहागिनों का पर्व वट सावित्री व्रत है. इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा करने से सुहावती रहने का वरदान मिलता है. इस खास त्योहार पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं.
Happy Vat Savitri Vrat 2024 Wishes: वट सावित्री व्रत 6 जून 2024 को है. पति की लंबी आयु के लिए आज सुहागिनें निर्जला व्रत कर वट वृक्ष की पूजा करती हैं. मान्यता है ज्येष्ठ अमावस्या पर यमराज ने देवी सावित्री के पतिव्रता धर्म और उनके दृढ़संकल्प को देखकर बरगद के पेड़ के नीचे ही देवी सावित्री के पति सत्यवान के प्राण लौटाए थे.
विवाहिता स्त्रियां आज अपने परिवार की खुशहाली और संतान सुख और पति के स्वस्थ जीवन की कामना के लिए वट सावित्री व्रत पर सुहागवती स्त्रियों को सुहाग की सामग्री का दान करती हैं. वट की पूजा के बाद ही व्रत पारण करती हैं. सुहागिनों के पर्व पर अपनों को वट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं भेजें.
सौभाग्य, आरोग्य एवं दीर्घायु
का वरदान देने वाले व्रत वट सावित्री की सुहागिनों
को शुभकामनाएं.
बिना अन्न जल व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें
मेरे दिल की बस यही आशा है
वट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं
माथे की बिंदिया यूं ही चमके
हाथों में चूड़ियां ऐसे ही खनके
पैरों की पायल यूं ही छनके
सुहाग तुम्हारा अमर बना रहे
रखा है व्रत मैंने, बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी और हर जन्म में मिले
हमें एक दूजे का साथ
वट सावित्री व्रत का ये पर्व लाए खुशियां हजार,
यही है हमारी दुआ, सुहागिन हर बार मनाएं ये त्योहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार
आए तो संग लाए खुशियां हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाए उम्र तुम्हें हज़ार-हज़ार साल
वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.