Happy Vishwakarma Puja 2021: आज देश में हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है. कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. माना जाता है कि उन्होंने द्वारिका का डिजायन किया जहां भगवान कृष्ण ने शासन किया. भगवान विश्वकर्मा को दिव्य शिल्पकार भी कहा जाता है. उन्होंने कई हथियारों को डिजायन और बनाया. भगवान शिव का त्रिशूल, भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र, लंका के राजा रावण का पुष्पक विमान के पीछी उनकी भूमिका समझी जाती है.


आज के दिन कारखानों, कार्यालयों, उद्योगों में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत तरीके से पूजा होती है. मान्यता है कि उनकी प्रसन्नता कारोबार और उद्योग में तरक्की का जरिया बन सकती है. विश्वकर्मा जी को ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में भी माना जाता है.


विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े उत्साह से असम, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, त्रिपुरा, ओड़ीशा में होता है. पड़ोसी देश नेपाल में भी आज के दिन पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह होता है. आप भी त्योहार के मौके पर शुभकामना और संदेश परिजनों और दोस्तों को भेजकर पावन अवसर में शामिल हो सकते हैं. 


हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021 की शुभकामनाएं
विश्वकर्मा प्रभु की कृपा आप पर सदा बनी रहे. यही हमारी कामना है.
आपको और आपके परिवार को विश्वकर्मा पूजा की ढेर सारी बधाइयां.
इस पावन अवसर पर मेरा सादर प्रणाम स्वीकार करें. हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा पूजा को भक्ति और भाव से मनाने की कामना करता हूं. 


हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021 के संदेश भेजें
सृष्टि के रचनाकार भगवान विश्वकर्मा सबसे अच्छे आशीर्वादों की बौछार करें, और सभी प्रयासों में सफलता दिलाएं. हैप्पी विश्वकर्मा.  
कामना करता हूं कि आपका अपने सपनों का घर हो, और जिंदगी की जंग में आपको सफलता मिले. आपको हैप्पी विश्वकर्मा
विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर मेरी तरफ से आपको और आपके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं.


पीरियड्स में मामूली बदलाव और कोविड वैक्सीन के बीच है संबंध? एक्सपर्ट ने की जांच की मांग


कोरोना के इलाज के लिए आयोडीन बेस्ड बीटाडीन के इस्तेमाल का दावा, डॉक्टरों ने चेताया- न करें विश्वास