Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes, Vishwakarma Jayanti: विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2023, रविवार के दिन है. इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है. इस दिन फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनों, कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है. विश्वकर्मा डे पर अपने परिजनों, दोस्तों और जाननेवालों के साथ शेयर करें ये मैसेज और कोट्स और दें शुभकामनाएं.


विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं


इस दुनिया में छाई है,आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं





जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मां
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाही
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं




विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्ट देव हमारा,
सदा वशो प्रभु मन में हमारा
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं




भगवान विश्वकर्मा जी आप सभी को उन्नति के शिखर पर पहुचाएं और आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बनाएं.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं




तुम हो विश्व के पालन करता हमारे हो तुम दुख हरता,
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम हर मुश्किल को दूर करते तुम
 विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामना


ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले, मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


सत्य ज्ञान सृष्टी जग हित, धर्ता अतुल तेज तुम्हारो जगमाही, कोई विश्वमही जानत नाही … 
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं.


हर दुखियारे की विपदा दूर करो,हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो, विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं.




Shri Krishna and Shani Dev: कृष्ण भक्तों को क्या वाकई में शनि देव नहीं करते हैं परेशान, क्या है ये रिश्ता जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.