Happy Vivah Panchami 2024 Wishes: विवाह पंचमी 6 दिसंबर 2024 को मनाई जा रही है. ये दिन श्रीराम और माता सीता के वैवाहिक बंधन में बंधने के तौर पर प्रसिद्ध है. भगवान राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ पर अयोध्या से लेकर जनकपुर तक एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. भगवान राम और माता सीता के विवाह का वर्षगांठ मनाया जाता है.
इस शुभ तिथि पर अयोध्या से लेकर जनकपुर तक एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. कहा जाता है इस दिन विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने से सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है, साथ ही कुंवारी लड़कियों और लड़कों को अच्छा जीवनसाथी मिलता है. विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस पर्व की बधाई दें.
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है
विवाह पंचमी की कोटि कोटि मंगल कामनाएं
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे सिया पति जय श्री राम का नारा
शुभ विवाह पंचमी
अधूरा है ज्ञान गीता के बिना
अधूरे हैं राम सीता के बिना
रहे न कोई गम, दुख
आपको हर पल मिले अपनों का प्यार दोगुना
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
जिनके मन में सिया राम हैं
भाग्य में उनके बैकुंठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका उद्धार हुआ
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम जय जय राम
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
सिय राम मय सब जग जानी
करहु प्रणाम जोरी जुग पानी ॥
राम-सीता विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.