Harela 2023 Kab hai: सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो चुका है लेकिन भारत के विभिन्न राज्यों में सावन माह की शुरुआत अलग-अलग तिथियों से होती है. ऐसे में देवभूमि उत्तराखंड में सावन हरेला पर्व के साथ शुरू होता है.


हरेला उत्तराखंड का लोकपर्व है, जो कर्क संक्रांति के दिन मनाया जाता है. हरेला पर्व साल में तीन बार मनाया जाता है, पहला चैत्र मास, दूसरा सावन मास और तीसरा आश्विन महीने में. आइए जानते हैं हरेला पर्व कब है, इसका महत्व.



हरेला पर्व 2023 डेट (Harela Festival 2023 Date)


इस साल उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला 16 जुलाई 2023 रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. देवभूमि उत्तराखंड को शिव भूमि भी कहा जाता है. यहां केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ शिव जी ससुराल भी है. यही वजह है कि यहां हरेला पर्व की बहुत अहमियत है.


हरेला पर्व महत्व (Harela Festival Significance)


हरेला का ​अर्थ हरियाली से है. यह पर्व हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने का सूचक है. उत्तराखंड में हरेला पर्व से सावन शुरू होता है. इस पर्व को शिव पार्वती के विवाह के रूप में भी मनाया जाता है. हरेला पर्व से 9 दिन पहले टोकरी में पांच या सात प्रकार के अनाज बोए जाते हैं और हरेला के दिन इसे काटा जाता है. मान्यता है कि हरेला जितना बड़ा होगा, किसान को कृषि में अधिक लाभ मिलेगा.


कैसे मनाया जाता है हरेला पर्व (Harela Festival Vidhi)


हरेला बोने के लिए स्वच्छ मिट्टी का उपयोग किया जाता है, इसमें कुछ जगह घर के पास साफ जगह से मिट्टी निकाल कर सुखाई जाती है और उसे छानकर टोकरी में जमा लेते हैं और फिर अनाज डालकर उसे सींचा जाता है. इसमें धान, मक्की, उड़द, गहत, तिल और भट्ट शामिल होते हैं. हरेला को घर या देवस्थान पर भी बोया जाता है. घर में इसे मंदिर के पास रखकर 9 दिन तक देखभाल की जाती है और फिर 10वें दिन घर के बुजुर्ग इसे काटकर अच्छी फसल की कामना के साथ देवताओं को समर्पित करते हैं.


Nishkramana Sanskar: बच्चे को बनाना है बुद्धिमान और बलवान, तो जरुर करें उसका निष्क्रमण संस्कार, जानें विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.