Green Chilli Upay: हमारे रसोईघर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें न सिर्फ भोजन का स्वाद बढ़ाती हैं बल्कि इससे जीवन की कई समस्याएं भी दूर होती हैं. लौंग, सरसों, लहसुन, जीरा और इलायची समेत हरी मिर्च के उपायों को भी ज्योतिष शास्त्र में बहुत कारगर माना गया है. हरी मिर्च के उपाय व टोटके से घर का वास्तु दोष दूर होता है और नजरदोष से लेकर आर्थिक तंगी भी दूर होती है. जानें जीवन से जुड़ी तमाम परेशानियों को दूर करने के लिए कैसे करें हरी मिर्च का प्रयोग.
हरी मिर्च के उपाय व टोटके
- रोग-दोष दूर करने के लिए- यदि घर पर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है या सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो हरी मिर्च का ये उपाय जरूर करें. रोगी के सिरहाने या तकिए के नीचे 5 हरी मिर्च रख दें. इससे रोगी के सेहत में सुधार आता है. इस बात का ध्यान रखें कि नियमित मिर्च को बदलते रहें.
- नौकरी-व्यापार में लाभ के लिए- नौकरी व्यापार में किसी तरह की भी समस्या के लिए आप जिस स्थान पर काम करते हैं या अपने वर्क डेस्क के पास 7 हरी मिर्च रख दें. लेकिन मिर्च को ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर इसपर न पड़े. आप इसे किसी चीज से ढ़ककर या ड्रॉर में रख सकते हैं. इससे काम में उत्पन्न हो रही बाधाएं दूर होती है.
- नजर दोष दूर करने के लिए- छोटे बच्चे या बड़े-बुजुर्ग किसी को भी बुरी नजर लग सकती है. इसके लिए आप जिस व्यक्ति को नजर लगी है उसके सिर के ऊपर से 7 हरी मिर्च को उल्टी और सीधी दिशा में घुमाकर सड़क के किनारे पर फेंक दें. इससे नजर दोष का प्रभाव दूर हो जाता है.
- वास्तु दोष दूर करने के लिए- घर पर नाकारात्मक ऊर्जा या वास्तु दोष होने से कोई भी कार्य संपन्न नहीं होता और घर पर कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है. इसके लिए रोज सुबह कांच के ग्लास या कटोरी में एक हरी मिर्च को पानी में डुबोकर रख दें. रात में पानी समेत हरी मिर्च को फेंक दें. इसे नियमित करने से वास्तु दोष दूर होता है और घर पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Ghode Ki Naal: घोड़े की नाल कर सकती है मालामाल, बस करना होगा ये छोटा सा उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.