Haritalika Teej Rashifal: पंचांग के अनुसार 09 सितंबर 2021, गुरुवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इस तृतीया की तिथि को ही हरतालिका तीज के नाम से जाना जाता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. इस दिन को अत्यंत पवित्र दिनों में स्थान प्राप्त है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, जानते हैं राशिफल-



  • मेष राशिफल (Aries Horoscope)- आलस से दूर रहे हैं, आज मन प्रसन्न रहेगा. पति और परिवार के अन्य सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आज स्वच्छता के नियमों का विशेष पालन करें. धन की कमी दूर हो सकती है.

  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- भ्रम की स्थिति बन सकती है. भगवान शिव और माता पार्वती का स्मरण करें. पूजा के बाद दान आदि का कार्य अवश्यक करें. वाणी की मधुरता बनाए रखें. कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो सकता है.

  • मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- हरतालिका तीज की पूजा आपके जीवन में उत्तम फल प्रदान करने जा रही है. आज पूर्ण विधि का पालन करते पूजा करें, घर के बड़ों का आशीर्वाद अवश्य लें. धन के मामले में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं.

  • कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- मन में किसी भी तरह के नकारात्मक विचार न आनें दें, आज का दिन आपके लिए शुभ और उत्तम है. शुभ मुहूर्त में पूजा करें. भगवान शिव का अभिषेक करें. आज धन लाभ की स्थिति भी बनी हुई है.

  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- आज का दिन आपके लिए विशेष है. आज आपको कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है. भगवान शिव के साथ संपूर्ण शिव परिवार की पूजा करें. आज का दिन आपके लिए धन और सेहत की दृष्टि से अच्छा है.

  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- चंद्रमा का गोचर आपकी राशि में हो रहा है जहां पर बुध पहले से ही विराजमान हैं. मंगल भी मौजूद हैं. आज के दिन ऊर्जा की कमी महसूस नहीं करेंगी. आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त होगा. 

  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- शुक्र आपकी राशि में विराजमान होकर मालव्य योग बना रहे हैं. आज का दिन कुछ मामलों में शुभ रहेगा. जीवन साथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. धन का आगमन होगा.

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- तनाव और भ्रम की स्थिति से दूरी बनाकर कर रखें. आज सेहत का उचित ध्यान रखें. पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. जीवन में आने वाली परेशानी और बाधाओं से राहत मिलेगी.

  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आज अहंकार से दूर रहें. आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है. आज विधि पूर्वक व्रत को पूर्ण करें, यथा संभव जरूरत मंदों को दान भी दें. भगवान शिव की आरती और मंत्रों का जाप करने से मानसिक तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी.

  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- शनि देव आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि की साढ़ेसाती भी आपकी राशि पर चल रही है. शनि की अशुभता से बचने के लिए आज के दिन की जानें वाली विशेष लाभकारी साबित होगी. शनि देव भगवान शिव के भक्त हैं. आज वाणी की मधुरता बनाएं रखें.

  • कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- गुरु आपकी राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. आज सेहत का विशेष ध्यान रखें. धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. भगवान शिव का अभिषेक करें. दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियां भी दूर होगीं.

  • मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- हरतालिका तीज का पर्व आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाने वाला साबित होगा. विधि पूर्वक आज इस व्रत को पूर्ण करें. सेहत और धन से जुड़ी परेशानियों से राहत मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें:
Hartalika Teej 2021: 9 सितंबर को है तीज, जानें हरतालिका पूजा समान की लिस्ट और शुभ मुहूर्त


Ganesha Chaturthi 2021: 10 सितंबर से आरंभ हो रहा है गणेश उत्सव, जानें पूजा मुहूर्त और गणेश विसर्जन की डेट


गुरु और शनि आ रहे हैं एक साथ, शनि के साथ गुरु बना रहे हैं 'नीचभंग राजयोग', इन राशियों को रहना होगा बहुत ही संभल कर


Shradh 2021: श्राद्ध कब से आरंभ हो रहा है, जानें पहले श्राद्ध की डेट और तिथि


Radha Ashtami 2021: राधा अष्टमी कब है? जानें इस पर्व का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि