Hariyali Amavasya 2021: रवि पुष्य नक्षत्र में मनाई जाएगी हरियाली अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त
Hariyali Amavasya 2021: श्रावण अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है. यह पर्व 08 अगस्त को मनाया जाएगा.
Hariyali Amavasya 2021: पंचांग के अनुसार 08 अगस्त 2021 रविवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. इस दिन पुष्य नक्षत्र भी है. इस अमावस्या की तिथि को ही श्रावण अमावस्या, हरियाली अमावस्या और सावन अमावस्या कहा जाता है. हिंदू धर्म में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन कृषि यंत्रों की पूजा की जाती है और पौधा लगाकर पर्यावरण की बेहतरी में योगदान दिया जाता है. इस दिन पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना गया है. अमावस्या के पूजन के बाद नए पौधे लगाने चाहिए. इस दिन पीपल, बरगद, केला, तुलसी, नींबू आदि का पौधा लगाना शुभ फल देना वाला माना गया है.
सावन का महीना चल रहा है. सावन के महीने में पड़ने वाले पर्वों का विशेष महत्व बताया गया है. सावन यानी श्रावण का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव माता पार्वती जी के साथ पृथ्वी का भ्रमण करते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. पंचांग के अनुसार अमावस्या की तिथि 07 अगस्त 2021 को शाम 7 बजकर 13 मिनट से शुरू होगी. इस तिथि का समापन 08 अगस्त को शाम 7 बजकर 21 पर होगा.
हरियाली अमावस्या व्रत
हरियाली अमावस्या पर व्रत रखकर पितरों को याद किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन को पिंडदान और तर्पण के लिए उत्तम माना गया है. इस दिन पितरों की शांति के लिए पिंड दान भी किया जा सकता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार पितृ पूजा के साथ-साथ तर्पण और श्राद्ध कर्म के लिए श्रावण मास की अमावस्या तिथि को उपयुक्त माना गया है.
हरियाली अमावस्या शुभ मुहूर्त (Hariyali Amavasya Puja Time)
हरियाली अमावस्या- 08 अगस्त 2021, रविवार
अमावस्या तिथि का प्रारम्भ- 07 अगस्त 2021, शनिवार को शाम 07 बजकर 11 मिनट से.
अमावस्या तिथि का समाप्त- 08 अगस्त 2021, रविवार को शाम 07 बजकर 19 मिनट पर.
यह भी पढ़ें:
Weekly Horoscope 09-15 August 2021: मेष-मिथुन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल