Hariyali Amavasya 2022: 28 जुलाई 2022 को हरियाली अमावस्या (Hariyali amavasya 2022 date) है. हरियाली अमावस्या पर इस साल सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं जिससे इस अमावस्या का महत्व दोगुना बढ़ गया है. इन योगों की कोई भी शुभ काम करने से सफलता मिलती है. हरियाली अमावस्या खासतौर पर प्रकृति को कुछ देने का पर्व है, जैसे इस दिन वृक्षारोपण कर पौधे की देखभाल कर सृष्टि को हराभरा करने का संकल्प लेने की परंपरा है. अमावस्या यानी की काली रात. इस दिन कुछ उपाय कर जीवन से अंधकार को दूर किया जा सकता है. तमाम कष्टों से मुक्ति पाने के लिए हरियाली अमावस्या पर करें ये उपाय.
हरियाली अमावस्या 2022 उपाय (Hariyali amavasya 2022 upay)
बुरी शक्तियां
रात को घर के मुख्य दरवाजे पर हरियाली अमावस्या के दिन दोनों तरफ दीप जलाएं और भगवान शिव का ध्यान करें. इस समय शांत मन से महामृत्युंजय के जाप से बुरी शक्तियों का नाश होगा. शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
समृद्धि
हरियाली अमावस्या पर सूर्यास्त के बाद खीर बनाकर भगवान भोलनाथ को भोग लगाएं और इसे गरीबों में बांट दें. इससे घर में सुख शांति और समृद्धि आएगी.
भाग्योदय
हरियाली अमावस्या पर सूरज ढलने के बाद हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाकर 108 बार श्रीराम के मंत्र का जाप करें. इससे नकारात्मक विचार नहीं आएंगे और हर काम में सफलता मिलेगी
'ऊँ आपदामम हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,लोकाभिरामं श्री रामं भूयो नामाम्यहम!
श्री रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे,रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नम:
गुरु ग्रह की शुभता
हरियाली अमावस्या इस बार गुरुवार के दिन है ऐसे में बृहस्पति देव की शुभता पाने के लिए इस दिन शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करें. साथ ही पीले रंग के कपड़े, पीले फूल बेसन आदि का दान करें.
Sawan Somwar 2022: 29 दिन के सावन में कितने है इस बार सोमवार? जानें कब है तीसरा सावन सोमवार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.a