Hariyali Amavasya 2022 date, Upay: सावन के महीने (Sawan Month) में कृष्ण पक्ष की अमावस्या (Amavasya) को हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya 2022) कहा जाता है. पंचांग के अनुसार (Panchang) हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya 2022 Date) का प्रारंभ 27 जुलाई दिन बुधवार को रात 8:20 से होगा. अमावस्या का समापन (Hariyali Amavasya 2022 End Date) 28 जुलाई दिन गुरुवार को रात 10:16 पर होगा. हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya 2022) का पर्यावरण से विशेष संबंध है. इस दिन हमें वृक्ष लगाने चाहिए. जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण प्राप्त हो सके. सावन का महीना (Sawan Month) भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) को समर्पित है. पूरे माह भर बड़े हर्षोल्लास के साथ महादेव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया जाता है.
हरियाली अमावस्या पर अवश्य करें ये काम (Hariyali Amavasya 2022 Upay)
- हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya 2022) के दिन निष्काम भाव से वृक्ष लगाने पर संतान की प्राप्ति होती है. क्योंकि वृक्ष को भी संतान के रूप में ही माना जाता है.
- हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) में पीपल का पेड़ लगाने से हमारी सारी इच्छाएं पूरी होती हैं. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि पीपल के वृक्ष पर ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास होता है. इसके पत्तों पर माता लक्ष्मी विराजमान रहती हैं.
- हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya Date) के दिन अपने पितरों की शांति के लिए ब्राह्मणों को भोजन करवाएं और दान दक्षिणा दें. इससे घर में सुख शांति और धन संपदा बढ़ती है.
- हरियाली अमावस्या का संबंध प्रकृति, पर्यावरण और वृक्षों से है. इस दिन वृक्ष लगाने से पितृ गण प्रसन्न होते हैं.
- हरियाली अमावस्या के दिन पीपल बरगद केला नींबू तुलसी आदि का वृक्षारोपण करना शुभ माना जाता है. इससे पुण्य फल की प्राप्ति होती है. घर धन-धान्य से परिपूर्ण होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.