Hariyali Amavasya 2022 Puja Muhurt, Sawan Amavasya Pitra Dosh Upay: सनातन धर्म में सावन के महीने को बेहद पवित्र माना जाता है. हर साल सावन के महीने (Sawan Month 2022) में कृष्ण पक्ष की अमावस्या (Amavasya) को हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya 2022) का व्रत रखा जाता है. पंचांग के अनुसार (Panchang) इस बार हरियाली अमावस्या 28 जुलाई को मनाई जायेगी. इस व्रत में पेड़ों की पूजा करने के साथ ही नए पौधे लगाने का विधान है. जो लोग पितृ दोष से पीड़ित होते हैं, वे हरियाली अमावस्या के दिन कुछ खास उपाय करके इस दोष से छुटकारा पा सकते हैं. इससे उनके सारे बिगड़े काम बनने शुरू हो जायेंगे.
कब है हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya 2022 Tithi)
हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya 2022 Date) का प्रारंभ 27 जुलाई दिन बुधवार को रात 8:20 से होगा. अमावस्या का समापन (Hariyali Amavasya 2022 End Date) 28 जुलाई दिन गुरुवार को रात 10:16 पर होगा. ऐसे में हरियाली अमवस्या का व्रत 28 जुलाई दिन गुरुवार को रखा जाएगा.
हरियाली अमावस्या पर करें ये उपाय
हरियाली अमावस्या पर करें शिव के इस मंत्र का जाप (Hariyali Amavasya 2022 Shiv Mantra)
यदि आप पितृ दोष से पीड़ित हैं जिसके कारण आपके बनते काम बिगड़ रहे हों तो हरियाली अमावस्या इस दोष से मुक्ति पाने का सर्वश्रेष्ठ समय है. इस दिन महादेव का ध्यान करें और ॐ नम: शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. उसके बाद शिवलिंग का जलाभिषेक करें.
पीपल के पेड़ की करें परिक्रमा
हरियाली अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर घी का दीपक जलाएं. उसके बाद शिवजी की पूजा करें और पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें. इस दिन पीपल का पेड़ लगाना अति उत्तम होता है.
पितरों के लिए रखें भोजन और पानी
हरियाली अमावस्या के दिन सवा मीटर सफेद कपड़े में सूखा नारियल, 250 ग्राम चावल और 11 रुपये बांध लें. अब इस पोटली को 21 बार अपने सिर के चारों तरफ घुमा लें. अब इस पोटली को ऐसे स्थान पर रखें जहां पर किसी की नजर न पड़े. अब एक पत्तल में फल, इत्र, सफेद मिठाई रखकर एक गिलास जल के साथ इसे पितरों को अर्पित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.