Hariyali Amavasya 2023: सावन माह 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है. सावन के महीने में बारिश की वजह से चारों ओर हरियाली छा जाती है. यही वजह है कि सावन माह में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है.


अमावस्या तिथि पर स्नान-दान और पितरों के निमित्त तर्पण करने का विधान है लेकिन हरियाली अमावस्या पौधे लगाने की भी परंपरा है. आइए जानते हैं इस साल सावन की हरियाली अमावस्या की डेट, मुहूर्त और महत्व.



हरियाली अमावस्या 2023 डेट (Hariyali Amavasya 2023 Date)


इस साल सावन में हरियाली अमावस्या 17 जुलाई 2023, सोमवार को है. इस दिन सोमवार होने से ये सोमवती अमावस्या कहलाएगी. सावन में सोमवती अमावस्या का संयोग बहुत शुभ माना जाता है.


हरियाली अमावस्या 2023 मुहूर्त (Hariyali Amavasya 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार सावन अमावस्या तिथि 16 जुलाई 2023 को रात 10 बजकर 08 मिनट पर शुरू होगी और 18 जुलाई 2023 को प्रात:12 बजकर 01 मिनट पर इसका समापन होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार हरियाली अमावस्या 17 जुलाई को मान्य रहेगी.



  • स्नान-दान समय - सुबह 04.12 - सुबह 04.53

  • अमृत (सर्वोत्तम) - सुबह 05.34 - सुबह 07.17

  • शुभ (उत्तम) - सुबह 09.01 - सुबह 10.44

  • शाम का मुहूर्त - शाम 05.27 - रात 07.20


हरियाली अमावस्या महत्व (Hariyali Amavasya Significance)


हिंदू धर्म में अमावस्या को पर्व माना जाता है, खासकर सोमवार और शनिवार के दिन आने वाली अमावस्या बहुत खास होती है. सावन में हरियाली अमावस्या पर शिव-पार्वती पूजन के साथ ही तुलसी, आम, बरगद, नीम आदि के पौधे रोपने से देव और पितृ दोनों प्रसन्न होते हैं. सावन हरियाली अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान के बाद दीप दान करने वाला मनुष्य विष्णु लोक को प्राप्त होता है. नारद पुराण के अनुसार के अनुसार इस दिन देवपूजा के साथ वृक्षारोपण करने से आरोग्य, संतान, लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. कालसर्प दोष, शनि दोष और पितर दोष से छुटकारा मिलता है.


Sawan 2023: सावन में इस बार 2 मासिक शिवरात्रि, शिव पूजा के लिए इस बार खास हैं ये 10 दिन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.