Hariyali Teej 2023: 4 शुभ योग में कल मनेगी हरियाली तीज, जानें घर में कैसे करें पूजन, ये है शुभ मुहूर्त
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज का पावन पर्व 19 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन 4 शुभ योग का संयोग बन रहा है.जानते हैं हरियाली तीज के शुभ योग, मुहूर्त, मंत्र और घर में पूजा की सही विधि
![Hariyali Teej 2023: 4 शुभ योग में कल मनेगी हरियाली तीज, जानें घर में कैसे करें पूजन, ये है शुभ मुहूर्त Hariyali Teej 19 august 2023 Puja muhurat Vidhi Rare coincidence shiv parvati teej katha Hariyali Teej 2023: 4 शुभ योग में कल मनेगी हरियाली तीज, जानें घर में कैसे करें पूजन, ये है शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/e343b4219f0016ec940f5adb9bb126071690977376333499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hariyali Teej 2023 Puja: हरियाली तीज का पावन पर्व 19 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. ये दिन शिव-गौरी को समर्पित है. इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा कर अपने सुहाग की लंबी आयु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती है.
अच्छे जीवनसाथी को पाने के लिए भी ये व्रत बहुत फलदायी माना गया है इस साल हरियाली तीज बहुत खास है क्योंकि इस दिन 4 शुभ योग का संयोग बन रहा है. इस दिन शिव मंदिर या घर में भी पूजन किया जा सकता है. आइए जानते हैं हरियाली तीज के शुभ योग, मुहूर्त, मंत्र और घर में पूजा की सही विधि.
हरियाली तीज 2023 पूजा का मुहूर्त (Hariyali Teej 2023 Puja Muhurat)
श्रावण शुक्ल तृतीया आरम्भ - 18 अगस्त 2023, रात 08 बजकर 01
श्रावण शुक्ल तृतीया समापन - 19 अगस्त 2023, रात 10 बजकर 19
- ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04:50 - सुबह 05:35
- सुबह का मुहूर्त - सुबह 07:30 मिनट से 09:08
- दोपहर का मुहूर्त - दोपहर 12:25 - शाम 05:28
- राहुकाल - सुबह 09:31 - सुबह 11:07 (राहुकाल में पूजा न करें)
हरियाली तीज पर 5 शुभ योग का संयोग (Hariyali Teej 2023 Auspicious Yoga)
- सिद्ध योग - 18 अगस्त 2023, रात 08.28 - 19 अगस्त 2023, रात 09.19
- साध्य योग - 19 अगस्त 2023, रात 09:19 - 20 अगस्त 2023, रात 09:59
- बुधादित्य - इस दिन सूर्य और बुध सिंह राशि में होने से बुधादित्य योग बनेगा.
- त्रिग्रही योग - कन्या राशि में चंद्रमा, मंगल और शुक्र की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा.
हरियाली तीज पर घर में कैसे करें पूजा (Hariyali Teej Puja Vidhi)
- हरियाली तीज पर स्त्रियां घर पर पूजा करने के लिए सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लें. हरें रंग की साड़ी, चूड़ियां पहनें और व्रत का संकल्प लें.
- पूजा स्थल को साफ कर गोबर से लेपन कर लें, गंगाजल छिड़कें.इस दिन बालू के भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजन करें.
- शुद्ध मिट्टी या बालू से शिवलिंग, गणेश, पार्वती और उनकी सहेली की प्रतिमा बनाएं.
- पूजा से पहले 16 श्रृंगार करें और फिर सबसे पहले गणपति जी का पूजा करें, उन्हें दूर्वा और समस्त पूजन सामग्री चढ़ाएं.
- अब शिव जी और माता पार्वती का आवहान करें. भोलेनाथ का गंगाजल, पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें. इस मंत्र का जाप करें ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः
- अब हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्। इस मंत्र का जाप करते हुए माता पार्वती को श्रृंगार का सामान चढ़ाएं.
- शिव पार्वती को बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते जनेऊ, जटा, नारियल, सुपारी, कलश चावल, चंदन, भोग चढ़ाएं.
- हरियाली तीज व्रत की कथा सुनें और अंत में आरती कर दें. पूजा के बाद सुहागिनें सास, नंद या फिर घर की सुहागिन बुजुर्ग महिला को बायना देकर आशीर्वाद लें.
- सुहागिनों को सुहाग की सामग्री दान करें. शुभ मुहूर्त में ही व्रत का पारण करें.
- पूजा के बाद मिट्टी से बने शिवलिंग और पूजा में चढ़ाएं सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें. मिट्टी या बालू से बने शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद ग्रहण न करें.
हरियाली तीज पर महिलाएं क्या करती हैं
- हरियाली तीज पर स्त्रियां पति की लंबी उम्र और मनचाहा वर पाने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं
- हरे रंग की साड़ी, हरी चूडिय़ां, लहरिया पहनकर शिव-गौरी की पूजा-अर्चना करती हैं.
- हरियाली तीज पर सहेलियों संग झूला झूलने की परंपरा है, इसके साथ ही महिलाएं सावन और तीज के गीत गाकर ये त्योहार मनाती हैं.
- इस दिन मेहंदी लगाने का विधान है, इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)