Hariyali Teej 2020 Puja Vidhi, Katha & Timing: हरियाली तीज पर पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है व्रत
हरियाली तीज का पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा. इस दिन स्त्रियां व्रत रखती हैं, सोलह श्रृंगार करती है और गीत गाती हैं. प्रकृति इस दिन चोरो तरफ हरियाली की चादर बिछा देती है. हरियाली तीज का पर्व सावन के महीने का सबसे पवित्र पर्व है.
LIVE
Background
आज हरियाली तीज का पर्व है. हरियाली तीज सावन के महीने का सबसे पवित्र पर्व है. शिव जी को पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी. शिव पुराण में इस कथा वर्णन मिलता है. हरियाली तीज के दिन भगवान शिव ने पार्वती से मिलने की कथा सुनाई थी.
भगवान शिव कल्याण के प्रतीक हैं. शिव का एक अर्थ कल्याण भी होता है. भगवान शिव सृष्टि का कल्याण करने वाले देवों के देव हैं. हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती सहित संपूर्ण शिव परिवार की पूजा अर्चना की जाती है. स्त्रियां हरियाली तीज के पर्व का पूरे साल इंतजार करती हैं. हरियाली तीज का पर्व स्त्रियों का प्रमुख त्योहार है. इस दिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव की पूजा करती हैं.
मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से मनचाहे वर की मनोकामना पूर्ण होती हैं वहीं इस दिन व्रत रखने स दांपत्य जीवन में सुख शांति बनी रहती है. हरियाली तीज पर विधि पूर्वक पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में सुख समृद्धि आती है. जीवन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. रोग आदि भी दूर होते हैं. यह व्रत महिलाओं के आत्मविश्वास में भी वृद्धि करने वाला माना गया है.
1. आज हरियाली तीज का पर्व है. सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रह कर भगवान शिव पार्वती और गणेश का पूजन करेंगी. परन्तु इसके पहले घर की साफ-सफाई बहुत जरूरी है. इस लिए व्रत धारण करने वाली महिलायें सुबह उठकर घर की सफाई कर लें तथा पूजा घर को तोरण मंडप से सजालें.