Hariyali Teej 2021 Date: कब है हरियाली तीज व्रत, जानें पूजा विधि, व्रत के नियम और शुभ मुहूर्त
Hariyali Teej 2021 Date 11 August: हरियाली तीज का पर्व हर साल श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. साल 2021 में हरियाली तीज का त्योहार 11 अगस्त को होगा. आइये जानें पूजा विधि और धार्मिक महत्व
Hariyali Teej 2021 Date: पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल यानी 2021 में हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त को रखा जाएगा. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र का वरदान मांगती है. हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता हैं. यह सावन मास का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार हैं. हरियाली तीज सौंदर्य और प्रेम का पर्व हैं. आइये जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व.
हरियाली तीज शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज के व्रत की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की बात करें, तो श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया की तिथि 10 अगस्त 2021 को शाम 6 बजकर 11 मिनट से शुरू होगी और हरियाली तीज यानी तृतीया तिथि अगले दिन 11 अगस्त को दोपहर बाद 4 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के नियमानुसार हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त को रखा जाएगा.
हरियाली तीज व्रत की पूजा विधि
हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह उठकर स्नानादि से निवृत होकर पूजा स्थल पर माता पार्वती और भगवान शिव को साक्षी मानकर व्रत का संकल्प लेती हैं. पूरे दिन निर्जली व्रत रखकर शाम को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और पति की लंबी आयु का वरदान मांगती हैं. शाम को महिलाएं स्नान करके बालू की भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति बनाकर पूजा स्थल पर स्थापित करती हैं. अब महिलाएं इनका आवाहन कर, माता-पार्वती, शिव जी और उनके साथ गणेश जी की पूजा करें. उसके बाद उन्हें चंदन, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें. माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं भी अर्पित करें. हरियाली तीज की कथा सुनें या पढ़े. अंत में आरती करें एवं प्रसाद वितरण करें.
हरियाली तीज व्रत का महत्व
इस दिन हरियाली तीज का व्रत रखकर सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. इससे उन्हें अखंड सौभाग्य वती होने का, उनके पति की लंबी आयु होने और सुख समृद्धि में वृद्धि होने का वरदान मिलता है.