Hartalika Teej 2021 Date & Time : हरियाली तीज का पर्व आने वाला है. पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष 11 अगस्त 2021 को तीज है. 


हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej 2021)
हरियाली तीज व्रत कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इस व्रत में सुगहागिन स्त्रियां अन्न और जल का त्याग करती है. हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखने का विधान बताया गया है. इसीलिए इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक बताया गया है. शास्त्रों में हरियाली तीज व्रत का विशेष पुण्य बताया गया है. इस व्रत को रखने से पति की लंबी आयु होती है. इसके साथ ही दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती है. पति और पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है. 


Diwali 2021: दिवाली का पर्व वर्ष 2021 में कब है? जानें डेट और लक्ष्मी पूजा का टाइम


सावन मास 2021 (Sawan 2021)
हरियाली तीज का पर्व सावन मास के प्रमुख पर्वों में से एक है. सावन का महिना भगवान शिव को समर्पित है. सावन मास चातुर्मास का प्रथम मास माना जाता है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी का भ्रमण करते हैं और अपने भक्तों का अपनी कृपा प्रदान करते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि इस व्रत का करने से भी माता पार्वती और भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.


हरियाली तीज व्रत का शुभ मुहूर्त (Teej 2021 Date in India Calendar)
पंचांग के मुताबिक श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया की तिथि 10 अगस्त 2021 को शाम 6 बजकर 11 मिनट से आरंभ होगी और तृतीया की तिथि अगले दिन यानि 11 अगस्त, को दोपहर बाद 4 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार याली तीज का व्रत और पूजा 11 अगस्त 2021 की जाएगी.


यह भी पढ़ें:
Ravi Pushya Nakshatra 2021: 11 जुलाई को महायोग बन रहा है, वाहन और मकान खरीदने के लिए है उत्तम दिन