Hariyali Teej 2022 Date, Shiv Yoga: हिंदू धर्म में त्योहारों (Festivals) और पर्वों की दृष्टि सावन (Sawan Month) का महीना बेहद खास और बहुत पवित्र माना जाता है. सावन माह में कई बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व पड़ते हैं. इन्हीं पर्व और त्योहारों में एक त्योहार हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej 2022 Vrat) भी है. पंचांग के अनुसार हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej 2022 Vrat) सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है. इस दिन सुहागिन महिलायें पूरे दिन व्रत रखती और शाम को भगवान शिव (Lord Shiv) और माता पार्वती (Maa Parvati) की पूजा करती हैं तथा पति की लंबी उम्र, उनके सुखद जीवन एवं पुत्र प्राप्ति की कामना करती है. भगवान शिव और माता पार्वती भी विधिवत पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर उनके मनोकामना की पूर्ति के लिए आशीर्वाद प्रदान करती है.


इसे क्यों कहा जाता है हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej 2022 Vrat)


सावन माह में हर तरफ हरियाली ही हरियाली रहती है. इसी कारण से इसे हरियाली तीज कहते हैं. इस बार सावन शुक्ल तृतीया तिथि 31 जुलाई 2022, रविवार को है. इस लिए इसी दिन हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हरियाली तीज व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. कहा जाता है कि इसी दिन माता पार्वती ने कठोर तप के द्वारा भगवान शिव को प्राप्त किया था. इस लिए इस दिन सुहागिन महिलायें अपने पति की लंबी उम्र एवं सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हुई भगवान शिव और माता पर्वती की विधि-विधान से पूजा करती हैं.


हरियाली तीज शुभ मुहूर्त (Hariyali Teej 2022 Shubh Muhurat)


हरियाली तीज व्रत : 31 जुलाई 2022, रविवार  



  • सावन शुक्ल तृतीया तिथि प्रारम्भ : 31 जुलाई , 2022 सुबह 02 बजकर 59 मिनट पर शुरू

  • श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि समाप्त : 1 अगस्त , 2022 सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर


हरियाली तीज शुभ योग (Hariyali Teej 2022 Shubh Yoga)


इस साल हरियाली तीज व्रत पर वरीयान और रवि योग जैसे शुभ योग बना है. रवि योग 2 बजकर 20 मिनट से 1 अगस्त 2022 की सुबह 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. वहीँ हरियाली तीज पर शाम 12 बजकर 9 मिनट से  1 बजकर 01 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.