Hariyali Teej 2022 Date: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, पूजा-पाठ और अनुष्ठान करने के लिए सावन माह (Sawan 2022) सबसे सर्वोत्तम महीना माना जाता है. इस महीने भगवान शिव की आराधना करना बहुत शुभ माना जाता है. सावन में हरियाली तीज के व्रत का बहुत  महत्व है. इस दिन को भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के मिलन का दिन माना जाता है. सावन में चारो तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहा जाता है. सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 31 जुलाई 2022, रविवार को हरियाली तीज (Teej 2022) का त्योहार मनाया जाएगा.


हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त


तृतीया तीथि आरम्भ: 31 जुलाई 2022,रविवार- सुबह 3 बजे से


तृतीया तीथि समाप्त: 1 अगस्त 2022,सोमवार- सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर


हरियाली तीज का महत्व


हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहते हैं. ये व्रत अत्यंत पावन और फलदायी व्रत माना जाता है. सुहागन महिलाओं के लिए यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्व है. आस्था, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इसका वर्णन शिवपुराण में भी मिलता है. लिहाजा इस दिन मां पार्वती और भोलेनाथ का आर्शीवाद पाने के लिए वैवाहिक महिलाएं दिनभर का उपवास रखती हैं और पति सहित समस्त घर के लिए सुख, समृद्धि की कामना करती हैं. कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं.


मायके से आता है सिंजारा


हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं के लिए मायके से सिंजारा आता है. जिसमें कपड़े, गहने, शृंगार का सामान, मेहंदी, मिठाई और फल आदि भेजे जाते हैं.इसमें श्रृंगार के सामान को बड़ी अहमियत दी गई है. सिंजारे में सोलह श्रृंगार को शामिल करके सदा सुहागन रहने की शुभकामनाएं दी जाती हैं. सावन के महीने में इस दिन झूला झूलने और लोकगीत गाने का भी विशेष महत्व है.


वर और कन्या के विवाह में यदि बाधा, अड़चन आ रही है तो सावन शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को करें ये काम


August Festival 2022: सावन का शुक्ल पक्ष आज से शुरू, आने वाले 15 दिनों के व्रत और पर्व की लिस्ट यहां देखें


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.