Hariyali Teej 2022: सोशल मीडिया के जरिए घर से दूर पति के साथ, इस तरह से मनाएं हरियाली तीज का त्योहार
Hariyali Teej 2022 Vrat: अगर आपके पति भी जॉब के कारण दूसरे शहर में रहते हैं और इस हरियाली तीज में उनका घर आना संभव नहीं हो पा रहा है, तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए हरियाली तीज व्रत को पूरा करें.
Celebrate the Hariyali Teej 2022 Vrat in Social Media: सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस बार 31 जुलाई 2022 रविवार के दिन ये त्योहार मनाया जाएगा. ऐसा माना जाता है कि कि इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव का पुनर्मिलन हुआ था. इस बार हरियाली तीज पर रवि योग भी बन रहा है. 31 जुलाई की दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से 1 अगस्त की सुबह 6 बजकर 4 मिनट तक रवि योग रहेगा. इस हरियाली तीज (Hariyali Teej) में मां पार्वती और भगवान शिव की पू़जा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। इस दिन महिलाएं हाथ_पैरों में मेहंदी लगाकर, नई चूड़ियां और चुनरी की साड़ी खरीदती हैं और अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं.सावन के महीने (Sawan Month)में हरियाली तीज का उत्साह हर तरफ देखने को मिलता है इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति के लिए निर्जला व्रत पूरी निष्ठा से रखती है और पूजा विधि पूरी रीति-रिवाज से पूरी करती है.लेकिन आज के समय में अधिकतर लोग अपने घर से दूर दूसरे शहर नौकरी में नौकरी करते हैं. जिसकी वजह से लंबी दूरी और ऑफिस में छुट्टी न होने की वजह से व्रत के दिन पति का घर जाना संभव नहीं हो पाता. अगर ऐसा ही कुछ आपके साथ है, तो चिंता की कोई बात नहीं.आज के समय में जब सबकुछ डिजिटल हो गया है, तो पति की दूरी कोई मायने नहीं रखती.रिश्ते में दूरी को कम करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media)एक अच्छा प्लेटफार्म बन गया है, तो फिर क्यों ना इस बार घर से दूर रह रहे पति को सोशल मीडिया के जरिए पास लाया जाए और हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाए.वो कैसे? आइए जानें -
घर से दूर पति के साथ ऐसे मनाएं हरियाली तीज त्योहार
- सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां लोग एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. हरियाली तीज के दिन इस माध्यम से पति अपनी पत्नी के लिए अपनी फीलिंग्स को बयान कर सकता है. इससे उनके बीच की बॉन्डिंग और अधिक मजबूत होती है.
- सोशल मीडिया के उपयोग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप फोन, मैसेज द्वारा अपने पति संपर्क में हर समय रह सकती सकती हैं. हरियाली तीज के दिन भी आप पल-पल की जानकारी टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सएप से दे सकती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं व्हाट्सएप के जरिए अपनी और परिवारवालों की भी फोटोज भेज सकती हैं.
- पूजा के समय वीडियो कॉल करके अपने पति की उपस्थिति को महसूस कर सकती हैं. ऐसा करने से आपकी पूजा भी साथ में हो जाएगी और आपको अकेलापन फील नहीं होगा. सिर्फ इतना ही नहीं ऐसे में पति का साथ और प्यार दोनों ही आपको मिल जाएगा.
- व्रत के दिन सोलह श्रृंगार कर के छोटे-छोटे वीडियो बना कर पति के इंस्टाग्राम अकाउंट में टैग करें, इससे आपकी रिश्ते की बॉन्डिंग और स्ट्रांग होगी.
ये भी पढ़ें :-Hariyali Teej 2022 Vrat: हरियाली तीज व्रत यदि छूट जाए या टूट जाए, तो जानिए क्या करें
Hariyali Teej 2022 LokGeet: हरियाली तीज में क्यों गाए जाते हैं लोकगीत? जानिए कौन से लोकगीत इस दिन को बनाते हैं खास
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.