Hariyali Teej 2022 Remedies: सावन माह की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए लिए निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए यह व्रत रखती हैं. महिलाएं इस दिन मां पार्वती की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं.


इस व्रत की खास बात यह है कि यह बहुत कठिन होता है और अगर एक बार यह व्रत करना शुरू कर दिया तो इसे हर साल करना पड़ता है. इस व्रत को छोड़ा नहीं जाता है. पर कई बार स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या, रजस्वला या फिर गर्भावस्था की वजह से भी महिलाएं हरियाली तीज (Hariyali Teej)का व्रत नहीं रख पाती हैं.इसके अलावा भी कई और भी दूसरे कारण होते हैं, जिसके चलते व्रत नहीं रख पाती. ऐसे में व्रत छूटने और ना रह पाने की समस्‍या से बचने के लिए पुराणों में इस समस्या के समाधान के बारे में बताया गया है. क्या हैं वो समाधान? आइए जानें -


हरियाली तीज व्रत यदि छूट जाए तो करें ये -



  • पुराणों के मुताबिक विषम परिस्थितियों में अगर महिला व्रत रख पा रही हैं, तो घर में कोई और महिला उसके बदले यह व्रत रख सकती है.

  • ऐसे में जो महिला व्रत नहीं रख पा रही है वो उस महिला को जो आपके बदले व्रत रख रही है,उन्हें सुहाग का सामान और दक्षिणा दें.

  • यदि ऐसा भी संभव नहीं है तो पति भी अपनी पत्‍नी के बदले यह व्रत कर सकते हैं. इससे व्रत का फल बना रहता है और व्रत भी नहीं छूटता है. 

  • माता पार्वती और भगवान शिव से व्रत को सम्पन्न न कर पाने के लिए क्षमा मांगे.

  • आप भगवान के आगे बोले कि अगले साल आप इस व्रत को रखेंगी और श्रद्धा के साथ माता पार्वती और भगवान शिव की उपासना करेंगी.

  • अगले वर्ष इस व्रत को रखकर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करें, साथ ही पूरी श्रद्धा के साथ मां पार्वती और भगवान शिव की उपासना करते हुए उनसे पिछले साल की क्षमा मांगे.

  • सुहागन महिलाओं को सुहाग की सामग्री भी भेंट स्वरूप दें.


ये भी पढ़ें :-Hariyali Teej 2022 Vrat: कुंवारी लड़कियां हरियाली तीज का व्रत रखते समय रखें इन बातों का ध्यान 


Hariyali Teej 2022 LokGeet: हरियाली तीज में क्यों गाए जाते हैं लोकगीत? जानिए कौन से लोकगीत इस दिन को बनाते हैं खास


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.