Sawan Hariyali Teej 2022 Chandrodaya Time: आज हरियाली तीज व्रत है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्यायें निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत में शाम को भगवान शिव और माता पार्वती की विधि –विधान पूर्वक पूजा करती हैं. पूजा के दौरान महिलाएं 16 श्रृंगार की वस्तुएं मां पार्वती को अर्पित करती हैं.पूजा के बाद व्रती चांद का दर्शन करती हैं तथा उन्हें अर्घ्य प्रदान करती हैं. तब हरियाली व्रत पूरा होता है. उसके बाद ही कुछ ग्रहण करती है. चूँकि बिना चांद दर्शन के व्रत पूरा नहीं माना जाता है. इसलिए आज का चंद्रोदय कब होगा? आइये जानें.
हरियाली तीज व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज का व्रत हर साल श्रावण शुक्ल तृतीया को रखा जाता है. इस व्रत को सिंघाड़ा तीज, मधु सर्वा जयंती नाम से भी जाना जाता है. आज हरियाली तीज व्रत के दिन रवि योग समेत तीन विशेष योग का निर्माण हो रहा है. 31 जुलाई यानी आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से अगले दिन 6 बजकर 4 मिनट तक रवि योग रहेगा. इस दौरान पूजा के लिए दो खास मुहूर्त रहेंगे. पहला मुहूर्त, सुबह 6.30 से 08.33 तक रहेगा और प्रदोष काल में दूसरा मुहूर्त 6:33 से रात 8:51 तक रहेगा.
आज हरियाली तीज पर चंद्रोदय का समय
- चंद्रोदय का समय: 07:45 AM
- चंद्रास्त का समय : 09:07 PM
- चन्द्र राशि– सिंह
आज का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)
आज अभिजीत मुहूर्त 12:00 PM से 12:54 PM तक रहेगा. विजय मुहूर्त 02:43 PM से 03:37 PM तक रहेगा.
हरियाली तीज व्रत का महत्व
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं निर्जला व्रत रखती हैं. सुहागिन महिलाएं सुखी वैववाहिक जीवन, अखंड सौभाग्य और पति के दीर्घायु की कामना से माता पार्वती की पूजा करती हैं, वहीं कुंवारी कन्याएं अपने मनचाहे वर की कामना से यह व्रत करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि जिस प्रकार से माता पार्वती को भगवान शिव मनचाहे वर के रूप में प्राप्त हुए थे, ठीक उसी प्रकार कुंवारी कन्याओं को भी माता पार्वती और शिव जी की कृपा से मनचाहा वर प्राप्त होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.